Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611
Nalanda Medical College Corona Blast: 84 कोरोना वॉरियर्स हुए संक्रमित
सर्वजन पेंशन योजना
कोविड-19 अपडेटस

Bihar: नालंदा मेडिकल कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट! 84 कोरोना वॉरियर्स खुद हुए संक्रमित

ByNI Desk,
Share

पटना | Nalanda Medical College Corona Blast: देश के कई राज्यों में हो रहे कोरोना विस्फोट के बीच बिहार में बड़ी संख्या में कोरोना वॉरियर्स खुद ही संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। राज्य में तेजी बढ़ते संक्रमण के बीच नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। मेडिकल कॉलेज में 84 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ हैं।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan में देर रात गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, शादी- सार्वजनिक समारोह पर कई पाबंदियां

demo

तीसरी लहर की आहट के बीच कई छात्र पाॅजिटिव
Nalanda Medical College Corona Blast: पटना सिटी के अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए विस्फोट में कोरोना संक्रमित होने वालों में पोस्ट ग्रैजुएट, अंडर ग्रैजुएट के छात्र और इंटर्न शामिल हैं। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने 84 मेडिकल छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बाद शांत हुए मामले फिर से बढ़ने के कारण तीसरी लहर की आहट शुरू हो गई है। जिसके बाद हालात को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है और प्रदेश में कई तरह की पाबंदियां लगाई जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में पाबंदियों के बावजूद रविवार को फूटा कोरोना बम, 3 हजार पार आए नए मामले, एक्टिव केसों की बढ़ी संख्या

194 छात्रों की हुई थी जांच
बता दें कि, नालंदा मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच के लिए एनएमसीएच में कैंप लगाया गया था। जिसमें 194 छात्रों की जांच हुई थी। इनमें से 84 छात्रों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में प्रशासन में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें:- मैच से पहले कोविड की चपेट में आए फुटबाॅल के दिग्गज लियोनल मेसी सहित चार खिलाड़ी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + sixteen =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें