पटना | बिहार में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने राजनीतिक हस्तियों में भी हड़कंप मचा दिया है। आज कोरोना ब्लास्ट से बिहार की की राजनीतिक हस्तियां हिल गई हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) एक बार फिर से कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मांझी और उनके परिवार के कई लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार में हुआ कोरोना विस्फोट!
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के परिवार में आज कोरोना विस्फोट (Manjhi Family Corona Positive) हो गया! उनके परिवार के कई लोग और स्टाफ के लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। मांझी खुद कोरोना से दूसरी बार संक्रमित हो गए है। इस बात की पुष्टि पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने की है। जिसके अनुसार, पूर्व सीएम मांझी, उनकी पत्नी शांति देवी, बेटी पुष्पा मांझी, बहू दीपा मांझी, पीए गणेश पंडित सहित संपर्क में आने वाले 18 अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- Delhi में कोरोना हो रहा बेकाबू, आज सामने आए 4 हजार से ज्यादा मामले, मौत भी हुई
पिछले कई दिनों से सर्दी-बुखार-खांसी से पीड़ित था परिवार
पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने जानकारी देते हुए बताया कि, पिछले कुछ दिनों से जीतन राम मांझी व परिवार के कई सदस्य सर्दी-बुखार-खांसी जैसी परेशानी से पीड़ित थे। जब इनकी कोरोना जांच करवाई गई तो सभी कोरोना संक्रमित (Manjhi Family Corona Positive) पाए गए। ऐसे में इनके संपर्क में आए अन्य लोगों समेत 18 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। जिसके बाद सभी आइसोलेशन में हैं।
ये भी पढ़ें:- Maharashtra में कोरोना बेलगाम! 31 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, कठोर कदम उठाएगी उद्धव सरकार
देश के अन्य राज्यों की तरह ही बिहार में भी कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि, बिहार सरकार ने इसे रोकने के लिए पाबंदियां शुरू कर दी है। लेकिन, वे नाकाफी साबित हो रही हैं और कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो खुंखार आतंकी, एक PAK आतंकी की तलाश जारी, गोला-बारूद बरामद