nayaindia Central Govt Instructions to Oxygen: आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे
सर्वजन पेंशन योजना
कोविड-19 अपडेटस

Corona का कोहराम! केन्द्र सरकार अलर्ट, राज्यों को निर्देश- आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे Oxygen उपकरण

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली | देश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण और ओमिक्राॅन के मामलों पर केन्द्र सरकार अलर्ट मोड पर है और सभी राज्यों से ऑक्सीजन (Central Govt Instructions to Oxygen) और स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए कहा हैं। देश में पिछले 24 घंटे में शुक्रवार को कोरोना के 1 लाख 17 हजार 100 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 71 हजार 363 पहुंच गई है। ऐसे में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिकित्सा सेवाओं को लेकर अलर्ट रहने के लिए कहा है।

oxygen

ये भी पढ़ें:- आज से Weekend Curfew शुरू, फिर घरों में कैद हुए दिल्लीवासी, काम से निकलना है बाहर तो जान लें गाइडलाइंस

आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे ऑक्सीजन उपकरण
कोरोना की दूसरी लहर से देश में हुई ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र ने राज्यों से कहा है कि वे हर हाल में यह सुनिश्चित करें कि इस बार अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी न हो पाए। साथ ही राज्यों की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि स्वास्थ्य सुविधाओं में सभी ऑक्सीजन उपकरण (Central Govt Instructions to Oxygen) ठीक से काम कर रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए तैयार रहे।

ये भी पढ़ें:- भारत से छुट्टियों की छुट्टी

oxygen

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की हाईलेवल बैठक
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर मजबूती से ध्यान देने के लिए कहा है। केन्द्र सरकार ने कहा है कि, ऑक्सीजन उपकरण मद में आवश्यक फंड को अधिकतम इस्तेमाल करते हुए अस्पतालों में सुविधाओं को बढ़ाएं और एनएचएम-पीएमएस पोर्टल पर खर्चे की जानकारी साझा करें। उन्होंने वेंटिलेटर, पीएसए, ऑक्सीजन संयंत्र, ऑक्सीजन सांद्रकों, ऑक्सीजन सिलेंडरों (Oxygen Equipment) सहित विभिन्न उपकरणों से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की ताकि कोरोना से समय रहते और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

ये भी पढ़ें:- कोरोना के खिलाफ IPL 2022 का प्लान-B तैयार, यहां खेला पूरा सीजन

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 8 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें