ताजा पोस्ट

CM Gehlot को सताई तीसरी लहर की चिंता, राजस्थान में मिले 33 नये कोरोना केस

Share
CM Gehlot को सताई तीसरी लहर की चिंता, राजस्थान में मिले 33 नये कोरोना केस
Rajasthan Covid 19 Update: जयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को कोरोना की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) की चिंता सताने लगी है। दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) के बाद सीएम ने केन्द्र सरकार द्वारा विदेशी उड़ानों की संख्या में बढ़ाने पर ऐतराज जताया है। वहीं राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमण (Rajasthan Covid 19 Update) के 33 नये मामले सामने आए है, जबकि श्रीगंगानगर में एक मरीज की मौत हो गई है। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में 69 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर गए हैं। जिसके बाद राज्य में अब 435 मरीजों का इलाज जारी है। एक और मरीज की मौत के बाद अब राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 8951 पहुंच गई है। इसी के साथ राज्य में अब तक मिले कुल कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या 953393 हो गई है। Home Ministry's order to the states ये भी पढ़ें:- Madhya Pradesh New Guideline: 26 तारीख से सिर्फ चार दिन खुलेंगे स्कूल, रात 11 बजे तक खुल सकेंगे स्टोरेंट Rajasthan Covid 19 Update: राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 10 नए मरीज जयपुर में 10, अजमेर में 7 इसके अलावा उदयपुर-बीकानेर में 3-3, श्रीगंगानगर-जैसलमेर-जोधपुर-टोंक में 2-2 और बाढ़मेर-हनुमानगढ़ में एक-एक कोरोना पाॅजिटिव सामने आया है। ये भी पढ़ें:- पंजाब पाॅलिटिकल ड्रामाः CM अमरिंदर ने खेला लंच पार्टी का सियासी दांव, नए प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू को रखा पार्टी से बाहर Rajasthan Covid 19 Update सीएम गहलोत को सताई तीसरी लहर की चिंता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार को फिर से आड़े हाथों लेते हुए कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) के बढ़ते संक्रमण के चलते केंद्र सरकार द्वारा विदेशी उड़ानों की संख्या बढ़ाए जाने पर ऐतराज जताया है। गहलोत ने ट्वीट के जरिए कहा कि, WHO के मुताबिक कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट 111 देशों में फैल चुका है। ब्रिटेन में प्रतिदिन मामलों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई है। अनेक देशों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में गहलोत ने कहा है कि, इसे देखकर तो लग रहा है कि दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर की शुरूआत हो चुकी है।
Published

और पढ़ें