ताजा पोस्ट

देश में बढ़ते ओमिक्राॅन खतरे के बीच कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटी, 24 घंटे में साढ़े 6 हजार से ज्यादा नए मामले

ByNI Desk,
Share
देश में बढ़ते ओमिक्राॅन खतरे के बीच कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटी, 24 घंटे में साढ़े 6 हजार से ज्यादा नए मामले
नई दिल्ली | India Covid Updates: देश में ओमिक्राॅन के खतरे के बीच कोरोना संक्रमण के नए केस कई राज्यों में तेजी से बढ़ने लगे है। राजधानी दिल्ली में 6 महीने बाद एक बार फिर से 100 कोरोना पाॅजिटिव सामने आए हैं। वहीं, राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों में उतार-चढ़ाव जारी है। हालांकि, देश के कई राज्यों में कोरोना केसों में कमी के बाद देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार 563 नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं जबकि, 132 मरीजों की मौत हो गई है। इसी दौरान 8 हजार 77 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और घर वापस लौटे हैं। बीते दिन राहत की बात ये रही कि, 572 दिनों बाद भारत में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या घटकर अब 82 हजार 267 रह गई हैं। लेकिन, देश में कोरोना के नए वैरिएंट का प्रकोप बढ़ गया है और कुल केसों की संख्या 151 पहुंच चुकी है। देशभर में कल यानि रविवार को 15.82 लाख कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं, जिसके बाद देश में 137 करोड़ 67 लाख 20 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दी जा चुकी हैं। ये भी पढ़ें:- क्रिसमस-न्यू ईयर से पहले देश में ओमिक्राॅन का आतंक, कुल केस बढ़कर 151 पहुंचे, महाराष्ट्र में फिर सामने आए 6 संक्रमित देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Covid Updates: अबतक मिले कुल संक्रमित - 3 करोड़ 47 लाख 46 हजार 838 अबतक कुल मौतें - 4 लाख 77 हजार 554 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 41 लाख 87 हजार 017 अभी एक्टिव मामले - 82 हजार 267 अबतक कुल वैक्सीनेशन - 137 करोड़ 67 लाख 20 हजार 359 डोज अबतक मिले कुल ओमिक्राॅन मामले - 151 केस ये भी पढ़ें:- Omicron : किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे देश, डॉ. रणदीप गुलेरिया की चेतावनी- ब्रिटेन की तरह न बिगड़ने दे हालात दुनिया में अभी ऐसी है भारत की कोरोना स्थिति दुनिया में ओमिक्राॅन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में अभी भी कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति गंभीर बनी हुई है। भारत कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है। वहीं, अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें भी भारत में दर्ज है। हालांकि, कोरोना के एक्टिव केस मामले में भारत अब दुनिया में 28वें स्थान पर आ गया है। ये भी पढ़ें:- UP चुनावों से पहले Yogi Govt का बड़ा कदम, राज्य में 6 महीने के लिए हड़ताल पर पूर्ण प्रतिबंध
Published

और पढ़ें