ताजा पोस्ट

India Corona Updates : केरल में बेकाबू हुए कोरोना ने देश में बढ़ाया संक्रमण का आंकड़, 4 लाख से ज्यादा हुए एक्टिव केस

Byदिनेश सैनी,
Share
India Corona Updates : केरल में बेकाबू हुए कोरोना ने देश में बढ़ाया संक्रमण का आंकड़, 4 लाख से ज्यादा हुए एक्टिव केस
नई दिल्ली | India Corona Updates : देश में कोरोना का कोहराम एक बार फिर से शुरू हो चुका है। रोजाना 40 हजार के करीब मिल रहे कोरोना पॉजिटिवों की संख्या को देखकर तो अब कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की चिंता सताने लगी है। केरल में भी हालात बेकाबू हैं। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने 6 सितंबर से होने वाली 11वीं की परीक्षा पर भी फिलहाल रोक लगा दी है। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटें में कोरोना के 42 हजार 618 नए मामले सामने आए हैं और 330 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में बीते दिन देश में कोरोना वैक्सीन की 58 लाख 85 हजार 687 डोज़ दी गईं, जिसके बाद 3 सितंबर तक कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 67 करोड़ 72 लाख 11 हजार 205 पर पहुंच गया। Corona Latest Update ये भी पढ़ें :- Kerala में Corona ने रोकी परीक्षा, 2 लाख से ज्यादा मरीज एक्टिव, हर दिन मिल रहे 30 हजार पार नए संक्रमित देश में 4 लाख से ज्यादा एक्टिव केस India Corona Updates : स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटें में 36 हजार 385 मरीज ठीक हुए हैं। भले ही देश में रिकवरी रेट अच्छी रही हो लेकिन अभी भी अस्पतालों में एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। और 4 लाख 5 हजार 681 कोरोना संक्रमितों का उपचार जारी हैं। ये भी पढ़ें :- देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा! अगस्त के अंतिम दिनों में आर-वैल्यू में आया उछाल 4 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों ने कोविड से हारी जंग देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 29 लाख 45 हजार 907 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 लाख 40 हजार 225 लोगों ने इससे हारकर दम तोड़ दिया है और अबतक 3 करोड़ 21 लाख मरीजों ने इस पर विजय पाते हुए खुद की जान बचाई है। ये भी पढ़ें :- केरल में कोरोना से बिगड़े हालातों के मध्यनजर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 11वीं की परीक्षा पर लगाई रोक Coronavirus in Rajasthan अकेले केरल में 2 लाख 40 हजार से ज्यादा एक्टिव केस केरल में पिछले 24 घंटे में 32 हजार 97 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 188 मरीजों की मौत हो गई है। इसी दौरान केरल में 21 हजार 634 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इस समय केरल में 2 लाख 40 हजार 186 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि अबतक 21 हजार 149 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। केरल में बढ़ते एक्टिव केसों ने उसके पड़ोसी राज्यों की भी चिंता बढ़ा रखी है।
Published

और पढ़ें