
मुंबई | Corona Blast in Mumbai: भारत में कोरोना संक्रमण का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। दूसरी लहर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का गढ़ बन गई है। मुंबई में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2 हजार 510 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि, एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं मंगलवार को मुंबई में 1377 मामलों की पुष्टि हुई थी। ऐसे में तीसरी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
Corona Blast in Mumbai: अब ऐसा लगने लगा है कि, देश में तीसरी लहर को लेकर किए गई शोधकर्ताओं भविष्यवाणी सही साबित होती नजर आ रही है। देश के हर राज्य में कोरोना संक्रमितों के साथ-साथ ओमिक्राॅन मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही हैं।
ये भी पढ़ें:- Uttar Pradesh : PM Modi की रैली के दौरान तोड़फोड़ करने वाले सपा के 5 कार्यकर्ता गिरफ्तार, पार्टी ने किया निष्कासित…
स्वास्थ्य मंत्री बोले- ये एक डरावनी स्थिति
Mumbai Corona Updates: वहीं स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में कोविड-19 के नये मामलों के साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर आज बुधवार को चिंता जताते हुए इसे एक डरावनी स्थिति करार दिया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले 8-10 दिन में महाराष्ट्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5 हजार से 6 हजार के बीच रही है।
ये भी पढ़ें:- PM Modi नए साल पर देश के किसानों को देंगे 20,000 करोड़ रुपये की सौगात, 10 करोड़ किसानों के खाते में आएगा पैसा
पीएम मोदी ने स्थगित की यूएई और कुवैत की यात्रा
कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वेरिएंट से बढ़ती चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कुवैत की यात्रा स्थगित कर दी गई है। पीएम मोदी को 6 जनवरी को इन दोनों देशों की यात्रा पर जाना था।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका को टीम इंडिया ने दिया 305 रन का लक्ष्य, अफ्रीका केे एक विकेट पर 27 रन