ताजा पोस्ट

Maharashtra में नवी मुंबई के स्कूल में Corona Blast! 16 बच्चे एक साथ पाए गए संक्रमित, 500 बच्चों पर मंडराया खतरा

ByNI Desk,
Share
Maharashtra में नवी मुंबई के स्कूल में Corona Blast! 16 बच्चे एक साथ पाए गए संक्रमित, 500 बच्चों पर मंडराया खतरा
मुंबई | Corona Blast in School ! कोरोना की दूसरी लहर के बाद से कोरोना वायरस महाराष्ट्र का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में लगातार बढ़ते ओमिक्राॅन वैरिएंट के बीच अब नवी मुंबई (Navi Mumbai) के घनसोली स्थित एक स्कूल में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। खबरों के अनुसार, स्कूल में 8वीं से 12वीं कक्षा के 16 बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये भी पढ़ें:-  चुनावों से पहले UP में ओमिक्राॅन की एंट्री, बिगड़ सकता है चुनावी माहौल का मजा, देश में कुल संख्या 113 पहुंची स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे, सभी का होगा कोरोना टेस्ट Corona Blast in School ! जानकारी में सामने आया है कि इस स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे में अब इन सभी बच्चों की कोरोना जांच की जाएगी। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में ओमिक्राॅन वैरिएंट भी कहर बरपा रहा है। शुक्रवार को ही राज्य में 8 नए मामलों की पुष्टि हुई हैं। जिनमें से 6 संक्रमित पुणे और एक-एक संक्रमित मुंबई और कल्याण डोंबिवली के हैं। इन सभी ओमिक्राॅन संक्रमितों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। ये भी पढ़ें:- कांग्रेस का आज अमेठी में हल्ला बोल! Rahul-Priyanka करेंगे 6 किलोमीटर की पैदल यात्रा, कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश महाराष्ट्र में शुक्रवार को सामने आए 902 नए मामले कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा तबाही झेलने वाले महाराष्ट्र में कोरोना का कहर अभी भी जारी है और यहां शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 902 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 12 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 66 लाख 47 हजार 840 हो गई हैं जिनमें से अबतक 1 लाख 41 हजार 329 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। ये भी पढ़ें:-  चुनावों से पहले यूपी के विकास को मिलेगी एक और सौगात, आज पीएम मोदी रखेंगे ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ की आधारशिला
Published

और पढ़ें