ताजा पोस्ट

मकर संक्रांति के दूसरे दिन देश में बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में 2 लाख 68 हजार पार, 402 लोगों की मौत

ByNI Desk,
Share
मकर संक्रांति के दूसरे दिन देश में बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में 2 लाख 68 हजार पार, 402 लोगों की मौत
नई दिल्ली | India Covid 19 Update Today: देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। कई राज्यों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 402 लोगों की मौत हो गई और 2 लाख 68 हजार 833 नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान कल 1 लाख 22 हजार 622 लोग ठीक हुए है। बता दें कि, गुरूवार को देश में 2,64,202 मामले आए थे। इन राज्यों में तेजी बढ़ रहा संक्रमण राजस्थान में मकर संक्रांति पर कोरोना ब्लास्ट हुआ और यहां 10 हजार 307 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 3 मौत भी सामने आई। हालांकि, दिल्ली और महाराष्ट्र में पिछले दिनों की अपेक्षा कुछ राहत दर्ज की गई। वहीं कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 28,723 नए केस जबकि, तमिलनाडु में 23,459 और केरल में 16,338 केस दर्ज किए गए। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में 4528, तेलंगाना में 2398 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं दूसरी ओर, जम्मू कश्मीर में कोरोना के मामले बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी 20 जिलों में आज से वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। ये भी पढ़ें:- पाकिस्तानः दाल बहुत अच्छी लेकिन……? देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Covid 19 Update Today: अबतक कुल मौतें - 4 लाख 85 हजार 752 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 49 लाख 47 हजार 390 अभी कुल एक्टिव केस - 14 लाख 17 हजार 820 अबतक कुल टीकाकरण - 156 करोड़ 2 लाख 51 हजार 117 डोज ये भी पढ़ें:- राष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष का चेहरा तय होगा! दिल्ली में 34 लोगों की मौत, सामने आए 24,383 नए मामले दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 24 हजार 383 मामले सामने आए, हालांकि, 34 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 26 हजार 236 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। ये भी पढ़ें:- राष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष का चेहरा तय होगा! देश में अबतक ओमिक्रॉन के हालात देश में कोरोना वायरस के साथ ओमिक्रॉन का कहर भी जारी है। इसके अबतक 6 हजार 41 मरीज सामने आ चुके हैं। जिससे सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। ये भी पढ़ें:- नाराज चुनाव आयोग ने मुकदमा कराया
Published

और पढ़ें