ताजा पोस्ट

दिवाली से पहले फिर उछले कोरोना केस, आज बढ़कर सामने आए 2,141 मरीज

ByNI Desk,
Share
दिवाली से पहले फिर उछले कोरोना केस, आज बढ़कर सामने आए 2,141 मरीज
नई दिल्ली |  India Coronavirus Update: दिवाली से पहले देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इसी बीच महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो गई है। यहां ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट ने संक्रमण में विस्तार कर दिया है। जिसके चलते इसके मरीजों में इजाफा हो गया है। इसी बीच देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2 हजार 141 नए मामले सामने आए हैं और 20 और लोगों की मौत हो गई है। इन 20 मामलों में केरल के 13 लोग वे शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुर्नमिलान करते हुए सूची में जोड़े हैं। ये भी पढ़ें:- न भारत न ऑस्ट्रेलिया, इस टीम के सिर सजेगा पहली बार T20 का सेहरा घटे कोरोना के एक्टिव केस इसी के साथ 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर अब 25 हजार 510 रह गई है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में 458 की कमी दर्ज की गई है। ये भी पढ़ें:- अगर दिल्ली में चलाए पटाखें तो 6 महीने के लिए जाना पड़ सकता है जेल देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Coronavirus Update:  अबतक कुल संक्रमित - 4 करोड़ 46 लाख 36 हजार 517 अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 943 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 40 लाख 77 हजार 068 अभी कुल एक्टिव केस - 25 हजार 510 ये भी पढ़ें:-  काशी में आतंक का जाल फैला रहा था ISIS आतंकी, NIA ने धर दबोचा, विस्फोटक बनाने…. राजस्थान में भी उछला कोरोना ग्राफ देश में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना ग्राफ के बीच राजस्थान में भी पिछले दिनों के मुकाबले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है और यहां 54 मरीज सामने आए हैं। जिसमें सर्वाधिक 15 अजमेर जिले से और 12 मरीज राजधानी जयपुर से सामने आये हैं। इसी दौरान 33 कोरोना मरीज रिकवर हुए हैं जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 331 रह गई है। ये भी पढ़ें:-  नए सब वेरिएंट ने महाराष्ट्र में बढ़ाए कोरोना के मामले, फिर मास्क लगाना अनिवार्य न हो जाए?
Published

और पढ़ें