
नई दिल्ली | Corona Is Back! देश कोरोना संक्रमण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना का घटता हुआ ग्राफ एक ही दिन में फिर तेजी से बढ़ जाता है। दो दिन पहले तक 28 हजार के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर से 41 हजार को पार कर गए हैं।
Corona Latest Update: आज गुरुवार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, Corona Is Back!देशभर में पिछले 24 घंटों में 41 हजार 195 नए पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं जबकि 490 मरीजों की मौत हो गई है। इसी दौरान देश में 39 हजार 69 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, देशभर बीते दिन 44.19 लाख कोरोना के टीके लगाए गए हैं जिसके बाद देशभर में 52 करोड़ 36 लाख 71 हजार कोरोना की खुराक दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें :-Playboy बनाने का करते थे दावा, मसाज और संबंध बनाने का लालच देकर लाखों की ठगी…
देश में कोरोना का अभी तक का गणित
कोरोना के अबतक कुल मामले – 3 करोड़ 20 लाख 77 हजार 706
अबतक कुल मौत – 4 लाख 29 हजार 669
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 12 लाख 60 हजार 50
अभी कुल एक्टिव केस – 3 लाख 87 हजार 987
ये भी पढ़ें :- किन्नौर हादसा में अबतक 11 लोगों की मौत, 50 के मलबे में दबे होने का अंदेशा, एक ही वाहन में 8 लोग पाए गए मृत
देश में केरल राज्य अभी भी कोरोना संकट से लगातार जूझ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में फिर 23 हजार 500 नए केस दर्ज हुए हैं, जबकि 116 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में अबतक कुल 36 लाख 10 हजार 193 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 18 हजार 120 मौतें हो गई है।
तमिलनाडु में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है। यहां बीते दिन 1 हजार 964 नए मामले सामने आए हैं जबकि 28 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में अबतक मिले कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 25,81,094 पहुंच गई है, जिनमें से 34 हजार 395 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें :- भारत को अंतरिक्ष अनुसंधान मिशन में झटका! सैटेलाइट कक्षा में स्थापित नहीं हो पाया GISAT-1, तीसरे स्टेज में आई तकनीकी खराबी