ताजा पोस्ट

Corona Update: देश में अबतक 3 करोड़ 29 लाख से ज्यादा संक्रमितों ने Corona को दी मात, अभी 3 लाख 162 केस सक्रिय

Byदिनेश सैनी,
Share
Corona Update: देश में अबतक 3 करोड़ 29 लाख से ज्यादा संक्रमितों ने Corona को दी मात, अभी 3 लाख 162 केस सक्रिय
नई दिल्ली | Corona Latest Update: देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में हल्की सी गिरावट देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26 हजार 41 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान 276 लोगों की मौत कोरोना से हुई। वहीं, देश में पिछले 24 घंटों में 29 हजार 621 लोग ठीक हुए हैं। बता दें कि 24 घंटे में सामने आए कुल मामलों में 15 हजार 951 मामले अकेले केरल से सामने आए हैं। बीते दिन रविवार को देश में वैक्सीन की 38 लाख 18 हजार 362 डोज़ दी गईं, जिसके बाद देशभर में अबतक कुल 86 करोड़ 1 लाख 59 हजार 11 कोरोना की डोज दी जा चुकी है। ये भी पढ़ें :- Rajasthan CM अशोक गहलोत के भाई को ED ने किया तलब, आज बुलाया पूछताछ के लिए देश में कोरोना संक्रमण के अबतक के हालात (Corona Latest Update)
  • अबतक कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 36 लाख 78 हजार 786
  • अबतक कुल मौतें - 4 लाख 47 हजार 194
  • अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 29 लाख 31 हजार 972
  • अभी कुल सक्रिय मामले - 3 लाख 162
ये भी पढ़ें :- Cyclone ‘Gulaab’ का तटीय इलाकों में कोहराम, कई मछुआरे लापता, पीएम ने दिया मदद का भरोसा केरल में 1 लाख 63 हजार 280 एक्टिव केस (Kerala Corona Latest Update) केरल में भी अबतक रिकॉर्ड तोड़ रहे कोरोना संक्रमण में कुछ राहत आने लगी है। जिसके बाद सरकार ने राज्य में कड़ी पाबंदियों में ढील देना भी शुरू कर दिया है। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15 हजार 951 नए मामले सामने आए है और 165 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इसी दौरान 17 हजार 658 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1 लाख 63 हजार 280 रह गई है। ये भी पढ़ें :- भारत बंद पर बोले टिकैट. : राजनीति से लेना देन नहीं,किसानों के हक के लिए 10 साल तक आंदोलन के लिए तैयार…
Published

और पढ़ें