ताजा पोस्ट

Corona के नए वेरिएंट ने दुनिया में बढ़ाई चिंता, कोविड वैक्सीन की सुरक्षा को भी चकमा देने में सक्षम

Share
Corona के नए वेरिएंट ने दुनिया में बढ़ाई चिंता, कोविड वैक्सीन की सुरक्षा को भी चकमा देने में सक्षम
नई दिल्ली | Corona New Variant C.1.2: पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहे कोविड-19 का एक नया वेरिएंट (Covid New Variant) एक बार फिर से दुनिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। ये नया वैरिएंट पहले से भी ज्यादा अधिक संक्रामक हो सकता है तथा कोविड वैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षा को भी चकमा देने में सक्षम है। ये भी पढ़ें :-  Busy रहने के कारण Whats app हैंडल करने के लिए रखा सेक्रेटरी, Wife को लेकर फरार होने के बाद कोर्ट पहुंचा मामला… अबतक मिले सभी वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक C.1.2 नाम का ये वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिला है। दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ कम्युनिकेबल डिजीज की स्टडी में पाया गया है कि ये नया वेरिएंट (Corona New Variant C.1.2) पहले मिले सभी वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक हो सकता है। अब तक इस वेरिएंट के मरीज चीन, कांगो, मॉरिशस, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, पुर्तगान और स्विट्जरलैंड में मिल चुके हैं। इसके पूरी दुनिया में फैलने का खतरा बना हुआ है। ये भी पढ़ें :- कोविड सेंटर बना अय्याश सेंटर, सरेआम ड्रग्स लेकर ग्रुप सेक्स करते है मरीज.. सी.1 ने बदला रूप बन गया सी.1.2 Corona New Variant C.1.2: स्टडी में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीका में महामारी की पहली लहर में मिला सी.1 वेरिएंट ही म्यूटेट होकर अब सी.1.2 बन गया है। इससे पहले एक स्टडी में यह भी दावा किया गया है कि कोरोना मरीजों के बनीं अधिक एंटीबॉडी आगे चलकर मददगार साबित हो सकती हैं। शोध में पाया गया है कि जो लोग कोरोना के गंभीर संक्रमण से जूझ चुके हैं उनमें एंटीबॉडीज ज्यादा बनी है। ऐसे में रिसर्च कि माने तो अधिक एंटीबॉडीज भविष्य में इन्हें री-इंफेक्शन से बचाने में मददगार साबित होगी। ये भी पढ़ें :-  यूपी के बरेली में दो यूट्यूबर्स को मंहगा पड़ा वीडिया शूट, ऐसी हरकतों के कारण पुलिस ने किया गुरफ्तार..
Published

और पढ़ें