ताजा पोस्ट

नवंबर में ब्रिटेन में कोरोना की नई लहर की चेतावनी, सरकार हुई अलर्ट

ByNI Desk,
Share
नवंबर में ब्रिटेन में कोरोना की नई लहर की चेतावनी, सरकार हुई अलर्ट
नई दिल्ली | Corona in Britain: दुनिया से कम होता कोरोना संक्रमण का असर एक बार फिर से कई देशों में बढ़ने लगा है। ऐसा ही कुछ हाल ब्रिटेन का भी है। सर्दियों की शुरूआत के साथ ही कोरोना ने फिर से ब्रिटेन को अपनी चपेट में ले लिया है। जिसके चलते यहां कोरोना के नए मरीजों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना का एक्सबीबी और बीक्यू.1 वेरिएंट लोगों को लगातार चपेट में ले रहा है। वहीं दूसरी ओर, भारत में दिवाली के बाद कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। Corona in Britain:  रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन में बीक्यू.1 वेरिएंट से संक्रमित 650 से ज्यादा पॉजिटिव सामने आए हैं। जिसके बाद विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इन दोनों वेरिएंट को लेकर सावधान रहने की जरूरत है नहीं, तो कोरोना फिर से हावी हो सकता है। ये भी पढ़ें:- नोबॉल, फ्रीहिट और वाइड से भरा रोमांच वैक्सिन का नहीं हो रहा असर ब्रिटेन में इन दो वेरिएंट के मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ हैं। जानकारी के अनुसार, यहां एक्सबीबी के 16 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि, यह दोनों वेरिएंट जबरदस्त ताकतवर हैं और इन पर किसी भी वैक्सीन का कोई असर नहीं होता दिखा रहा है। ऐसे में मामले और ज्यादा बढ़ सकते हैं। अगर अभी से सावधानी नहीं बरती गई तो देश में कोरोना की एक नई लहर आ जाएगी। ये भी पढ़ें:- हिंदू राष्ट्र के घोषणापत्र का अब केजरीवाल का वक्त! रोकथाम के प्रयासों में जुटी ब्रिटेन सरकार हालांकि, ब्रिटेन सरकार इनकी रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ब्रिटेन का स्वास्थ्य विभाग दोनों वेरिएंट पर नजर बनाए हुए है। वैज्ञानिक इन पर लगातार अध्ययन कर रहे हैं। इसी के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ बेसल के वैज्ञानिकों का मानना है कि, इन दोनों वेरिएंट के कई सब-वेरिएंट भी मौजूद हैं। अगर इन पर नियंत्रण नहीं किया गया तो देश में हालात अनियंत्रित हो सकते हैं। नवंबर में फिर आ सकती है नई लहर Corona in Britain:  विशेषज्ञों ने साफतौर पर आगाह करते हुए कहा है कि, अगर इसे समय पर कंट्रोल नहीं किया जाता है तो ये वेरिएंट नवंबर के अंत तक अमेरिका और यूरोप में कोरोना की नई लहर को जन्म दे सकता है। ये भी पढ़ें:- सेना और आईएसआई को इमरान ने दी चुनौती
Published

और पढ़ें