ताजा पोस्ट

Rajasthan में फिर बढ़े कोरोना मरीज, 8 जिलों में  नए पाॅजिटिव, सितंबर में बच्चों के लिए Covid 19 Vaccine

Share
Rajasthan में फिर बढ़े कोरोना मरीज, 8 जिलों में  नए पाॅजिटिव, सितंबर में बच्चों के लिए Covid 19 Vaccine
जयपुर | Rajasthan COVID 19 Update: राजस्थान में लगातार गिर रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से उतार-चढ़ाव आना प्रारंभ हो गया है। कल तक गिरते आंकड़ों में एक बार फिर से तेजी आई है। हालांकि ये ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी कुछ बढ़कर सामने आए है। राज्य में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 28 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। जबकि गुरुवार को इनकी संख्या मात्र 17 थी। राहत ये रही कि इस दौरान राज्य के किसी भी जिले में कोरोना संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत सामने नहीं आई है। वहीं 33 लोग बीते दिन ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। सितंबर में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Covid 19 Vaccine for Children) राज्य सरकार ने कहा है कि सितंबर में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Covid 19 Vaccine for Children) आ जाएगी उसके एक महीने बाद ही स्कूलों को खोला जाएगा। केरल और महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते मामलों ने कोरोना की तीसरी लहर का संकेत दे दिया है। राज्य में कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि लॉकडाउन में ढील, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन नहीं करने और अधिक संक्रामक स्वरूपों के सामने आने के कारण कोरोना संक्रमण कम होते होते वापस से बढ़ने लगा है। ऐसे में हमें लापरवाही छोड़कर सावधानी बरतनी चाहिए। ये भी पढ़ें:- दुनिया में कोरोना का कहर, अमेरिका में 90 हजार नए केस स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में अब एक्टिव केसों की संख्या भी गिरकर 254 रह गई हैं। राज्य में अब तक कुल 953650 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें से 8 हजार 953 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 944443 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए है। covid 19 vaccine ये भी पढ़ें:- डेल्टा चेचक की तरह फैल सकता, टीका लगाए लोगों में भी जयपुर में सामने आए सबसे ज्यादा मरीज राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मरीज 8 मरीज राजधानी जयपुर में, श्रीगंगानगर-उदयपुर में 6-6, सीकर में 4, नागौर-जोधपुर-हनुमानगढ़-अजमेर में एक-एक नया मरीज दर्ज किया गया है।
Published

और पढ़ें