नई दिल्ली | देश में कोरोना से लगातार राहत की खबर के बीच दक्षिण भारत में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों (Corona Patients In India) ने चिंता बढ़ा दी है। केरल में एक ही दिन में 14 हजार 539 नए संक्रमित मिले हैं। कोरोना के नए नए रूपों में बदलने से कई राज्यों में नए वैरिएंट सामने आ रहे हैं।
राजस्थान में अब कप्पा वैरिएंट के 11 मामले सामने आए हैं। कोरोना के सबसे खतरनाक माने जा रहे डेल्टा प्लस वैरिएंट के भी मामले कई राज्यों में सामने आ चुके हैं। जिसने केन्द्र व राज्य सरकारों को फिर से परेशान कर दिया है। हर राज्य कोरोना की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी में जुटा है।
वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 38 हजार 792 नए केस (Corona Patients In India) सामने आए हैं, जबकि 624 मरीजों की मौत हो गई है।कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेश पर लगातार जोर दिया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 37,14,441 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। जिसके बाद देश में अब तक 38,76,97,935 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
ये भी पढ़ें:- Pulwama में सुरक्षाबलों ने ढेर किया पाकिस्तानी लश्कर कमांडर, दो और आतंकी मारे गए
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 9 लाख 46 हजार 74 हो गई है। जिनमें से 3 करोड़ 1 लाख 4 हजार 720 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और अब तक कोरोना से 4 लाख 11 हजार 408 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल देश में अब कोरोना के 4 लाख 29 हजार 946 एक्टिव केस हैं।
केरल ने फिर बढ़ाई सरकार की चिंता
केरल में लगातार बढ़ रहे नए मामलों ने सरकार की नींद उड़ा कर रख दी है। यहां मंगलवार को देश में सर्वाधिक 14,539 नए कोविड-19 मामले सामने आए, जबकि 124 और मरीजों की मौत हो गई है। केरल में अबतक मिले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,87,673 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 14,810 हो गई है। यहां 24 घंटे के दौरान 10,331 मरीज संक्रमण से रिकवर हुए हैं, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,57,201 हो गई। लेकिन अभी भी 1,15,174 मरीजों का उपचार जारी है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 7,243 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 61,72,645 हो गई है। वहीं इसी दौरान 196 मरीजों के मौत के बाद मरने वाली की कुल संख्या 1,26,220 तक पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें:- 17 और 18 जुलाई को केरल सरकार ने लगाया संपूर्ण लाॅकडाउन, बाजार से लेकर बैंक भी बंद
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 2,567 नए मामले सामने आए, जबकि 18 की मौत हो गई है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 19,26,988 हो गई। जबकि मरने वालों की कुल संख्या 13,042 पहुंच गई है।
कर्नाटक में बीते दिन कोरोना के 1,913 नए मामले सामने आए और 48 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके बाद यहां कुल मामले बढ़कर 28,74,597 हो गए और मरने वालों की संख्या 35,944 पर पहुंच गई।
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 28 नए मरीज पाए गए हैं और किसी भी जिले में कोरोना से मौत दर्ज नहीं हुई है। राज्य में बीते 24 घंटे में 76 मरीज कोरोना से रिकवर होकर घर लौटे हैं जिसके बाद अब कुल एक्टिव केसों की संख्या सिर्फ 613 ही रह गई हैं। इसी के साथ राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों का आंकड़ा 953187 पहुंच गया है। जिनमें से अब तक कुल 943629 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट चुके हैं। लेकिन 8945 मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है।