ताजा पोस्ट

Corona Vaccine for Children : बच्चों के लिए भारत में कोरोना वैक्सीन जल्द, प्रायोरिटी के आधार पर हो सकता है चुनाव

Byदिनेश सैनी,
Share
Corona Vaccine for Children : बच्चों के लिए भारत में कोरोना वैक्सीन जल्द, प्रायोरिटी के आधार पर हो सकता है चुनाव
नई दिल्ली | Corona Vaccine for Children : देश में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए कोरोना वैक्सीन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिसके चलते भारत सरकार का लक्ष्य भी सभी लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन देना है। देश के हर 18 साल से ऊपर की आयु वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक केन्द्र सरकार फ्री दे रही है। हालांकि अभी भी 18 साल से नीचे के किशोर वर्ग और बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए लोग को इंतजार करना पड़ रहा हैं। ये भी पढ़ें :- सेतु निर्माण का रिकार्ड : उत्तर प्रदेश को मिलेगी 1193 नए फ्लाईओवर और आरओबी की सौगात Corona Vaccine for Children : देश में बड़ों को वैक्सीन प्रोवाइड कराने के बाद अब केन्द्र जल्द से जल्द बच्चों को कोविड वैक्सीन (Covid 19 Vaccine for Children) देने के प्रयास में लगा है। जिसके लिए वैक्सीन कंपनियां का ट्रायल जारी हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बच्चों के लिए वैक्सीन अक्टूबर तक आ जाएगी। जिस तरह देश में सबसे पहले बुजुर्गों और गंभीर बीमारियां से ग्रसित लोगों के लिए वैक्सीन लगाने का फैसला लिया गया था उसकी तरह ही बच्चों को भी प्रायोरिटी के हिसाब से कोविड का टीका पहले दिया जाएगा। ये भी पढ़ें :- PM Modi arrives US : रात की 3 बजे वाशिंगटन पहुंचे मोदी, हुआ भव्य स्वागत (Watch Photos) Covid 19 Vaccination Corona Vaccine for Children : बच्चों के कोविड वैक्सीनेशन को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च में  डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया कि, देश में कुल 44 करोड़ बच्चे हैं। जिनमें से 12 साल तक के बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। वहीं 12 से 17 साल के बीच कुल 12 करोड़ बच्चे हैं। अभी देश में जायकोव डी को इस आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए मंजूरी मिली है। ऐसे में अक्टूबर में इस उम्र के किशोर वर्ग को कोरोना की वैक्सीन (Children Covid 19 Vaccine) दे दी जाएगी और ऐसे में 12 करोड़ की आबादी को टीका लगने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इसी के साथ छोटे बच्चों यानि 12 साल से नीचे के बच्चों को भी जल्द से जल्द टीका दिए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें :-भारत आज करेगा Agni-V Missile का परीक्षण, चीन में मची खलबली, जानें आखिर इसमें ऐसी क्या हैं खासियत
Published

और पढ़ें