नई दिल्ली | Crorona Vaccination In Cuba : कोरोना काल में सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को लेकर हो रही है. अबतक WHO की ओर से किसी भी देश में कोरोना के टीके के लिए मान्यता नहीं दे गई है. लेकिन कई देशों में 12 वर्ष से उपर के बच्चों को कोरोना का टीका दिया जा रहा है. इन देशों में चीन, यूएई, वेनेजुएला जैसे देश शामिल हैं. लेकिन इन सब देशों में क्यूबा एक कदम और आगे निकल गया है और 2 साल के बच्चों को भी कोरोना का टीका देना शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पहले शुक्रवार को 2-12 वर्ष के बच्चों को कोरोना के टीके लगने शुरू हुए थे. जिसके बाद से अब 2 साल के बच्चों को भी कोरोना की टीका लगना शुरू हो गया है. भारत के ही तरह यहां भी दो कोरोना की टीके लगाए जा रहे हैं. बता दें कि इन टीकों को फिलहाल WHO की ओर से मान्यता नहीं मिली है और ये टीके क्यूबा में ही निर्मित है.
क्यूबा ने हासिल की उपलब्धि
Crorona Vaccination In Cuba : दुनिया भर की निगाहें अभी क्यूबा के टीके पर अटकी हुई है. इसके पीछे का कारण भी है कि 2 साल के उम्र के बच्चों के लिए टीका देने वाला यह पहला देश बन गया है. जानकारी के अनुसार अब तक बच्चों में किसी भी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट की कोई सूचना नहीं मिली है. इन परिणाम को देख कर दुनिया भर के देश एक्साइटेड हैं और उम्मीद की जा सकती है कि दूसरे देशों में भी एक छोटे बच्चों के लिए वैक्सीनेशन जल्द शुरू होगी.
इसे भी पढ़ें – Maharashtra में तीसरी लहर की दस्तक! फिर से शुरू होंगी पाबंदियां, मंत्री बोलें- लोगों की जान बचाना जरूरी
भारत में नहीं शुरू हुआ है बच्चों के लिए टीकाकरण
Crorona Vaccination In Cuba : भारत में फिलहाल 12 साल के ऊपर के बच्चों के लिए कोरोना टीका दिया जाना शुरू नहीं हुआ है. हालांकि हाल में इसके लिए जायडस कैडिला के कोरोना वैक्सीन को भारत में आपातकाल की मंजूरी दे दी गई है. आने वाले कुछ दिनों में 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकेगी. जायडस के टीके को Zycov D का नाम दिया गया है. यह दुनिया का पहला टीका है जो डीएनए पर आधारित है. इस टीके को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से मंजूरी दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें –सलमान खान से अक्षय कुमार समेत कई celebrity पर केस दर्ज, रेप से जुड़ा है मामला…