नई दिल्ली | Uncontrollable Corona in India! भारत में कोरोना से कोहराम जारी है। अब कोरोना की रफ्तार देश में बेकाबू हो चली है। नए संक्रमितों के साथ कोरोना से मौतों की संख्या भी बढ़ गई है। जबकि, ओमिक्राॅन वैरिएंट के मामले लगातार तेजी बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार (Bharati Pravin Pawar) के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार कोविड-19 पॉजिटिव आई हैं। #COVID19 pic.twitter.com/eAT1dHBMwv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2022
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90 हजार 928 नए केस दर्ज किए गए हैं और और 325 मरीजों की मौत होना सामने आया है। देश में इसी दौरान 19 हजार 206 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर चल रहा है। जिसके तहत बीते दिन कोरोना वैक्सीन की 91 लाख 25 हजार 99 डोज दी गईं, जिसके बाद देशभर में अबतक वैक्सीन की 148 करोड़ 67 लाख 80 हजार 227 डोज दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:- Delhi में चांदनी चौक के लाजपत राय मार्केट में भीषण आग, 60 दुकानें जलकर खाक, करोड़ों के नुकसान की आशंका
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Corona Updates
कोरोना के कुल मामले – 3 करोड़ 51 लाख 09 हजार 286
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 82 हजार 876
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 43 लाख 411 हजार 9
अभी कुल एक्टिव केस – 2 लाख 85 हजार 401
अबतक कुल टीकाकरण – 148 करोड़ 67 लाख 80 हजार 227 डोज
ये भी पढ़ें:- गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा, केमिकल लीक होने से 6 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर
2 हजार 630 हुई ओमिक्राॅन संक्रमितों की संख्या
Uncontrollable Corona in India! देश में ओमिक्राॅन के मामलों की कुल संख्या भी बढ़कर 2 हजार 630 पहुंच गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्राॅन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले हैं। ओमिक्राॅन के अबतक मिले इन मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं।