नई दिल्ली | Coronavirus Update : देश में कोरोना संक्रमण के रोजाना आ रहे आंकड़ों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कोरोना वायरस लुका-छुपी का खेल रहा है। क्यों कि बार-बार देखा जा रहा है कि लगातार कई दिनों तक गिरते आंकड़ें अचानक से फिर बढ़ने लगते हैं। इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी कोरोना वायरस नियंत्रण से बाहर है। देश में कल तक 43 हजार पहुंच चुकी नए संक्रमितों की संख्या आज एक बार फिर से 45 हजार को पार कर गई है, जो चिंता का विषय है। देश में पिछले 24 घंटे में 45,892 नए कोरोना केस आए, जबकि 817 संक्रमितों की मौत हो गई है।
Coronavirus Update : स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 44,291 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। देशभर में अबतक कोरोना के 3.07 करोड़ से ज्याद मामले सामने आ चुके हैं और उनमें 2.98 करोड़ से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 4.05 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। देशभर में कल 33 लाख 81 हजार टीके लगाए गए, जिसके बाद देश में अब तक 36 करोड़ 48 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel के दामों ने तोड़ी आम जनता की कमर, आज भी हुआ महंगा, जानें ताजा भाव
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 9,558 नए मामले सामने आए, जबकि 147 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 61,22,893 हो गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,23,857 हो गई। अभी 1,14,625 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। जबकि अब तक कुल 58,81,167 लोग रिकवर हो चुके हैं।
राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान 51 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इस दौरान कोई भी मौत सामने नहीं आई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 935 ही रह गई है। राज्य में अब तक 9,52,887 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से 9,43,010 मरीज ठीक हो चुके हैं। लेकिन इनमें से 8942 मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है।
ये भी पढ़ें:- Virbhadra Singh Passes Away: नहीं रहे हिमाचल प्रदेश के 6 बार CM बनने वाले नेता वीरभद्र सिंह