ताजा पोस्ट

कोरोना से 959 लोगों की मौत ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में सामने आए 2.09 लाख नए केस, केरल के हालात खराब

ByNI Desk,
Share
कोरोना से 959 लोगों की मौत ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में सामने आए 2.09 लाख नए केस, केरल के हालात खराब
नई दिल्ली | Coronavirus Update Today: भारत में भले ही कोरोना की तीसरे पीक पर पहुंच कर नीचे उतर गई है लेकिन इसने कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में जबरदस्त इजाफा कर दिया है। देश में लगातार कई दिनों से कोरोना बड़ी संख्या में लोगों की जान ले रहा है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 959 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ इसी दौरान कोरोना के 2 लाख 9 हजार 918 नए मामले सामने दर्ज किए गए हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि, कोरोना संक्रमण से मरीज बड़ी संख्या में रिकवर भी हो रहे हैं। जिसके चलते एक्टिव मरीजों का भार कम होने लगा है। Coronavirus Update Today: देश में 24 घंटे के दौरान 2 लाख 62 हजार 628 मरीज कोरोना से रिकवर हुए है जिसके बाद देश में एक्टिव केस घटकर 18 लाख 31 हजार 268 हो गए हैं। आपको बता दें कि, रविवार को देश में 2 लाख 35 हजार 532 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बता दें कि, देश में कल तक 166 करोड़ 03 लाख 96 हजार 227 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ये भी पढ़ें:- संसद का बजट सत्र 2022 आज से, विपक्ष द्वारा हंगामे के आसार, देशभर में किसान मनाएंगे ‘विश्वासघात दिवस’ केरल के हालात चिंताजनक साढ़े 51 हजार से ज्यादा केस दर्ज देश में कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात केरल में पनप रहे हैं। यहां पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के 50 हजार से अधिक नए मामले देखने को मिल रहे हैं। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 51 हजार 570 नए मामले सामने आए और 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है। केरल में नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल मामले बढ़कर 59,83,515 हो गए हैं और कुल मृतक संख्या 53,666 पहुंच गई है। कर्नाटक में 68 लोगों की मौत दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना से हालात अब कुछ सुधरने लगे हैं। यहां बीते दिन 28 हजार 264 नए केस आए है, लेकिन 68 लोगों की मौत भी हो गई हैं। महाराष्ट्र में 50 लोगों की गई जान महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 444 नए मामले सामने आये हैं और 50 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद यहां मृतक संख्या बढ़कर 1,42,572 हो गई है। ये भी पढ़ें:- तेलंगाना में 9वीं कक्षा के छात्र ने फुटपाथ पर बैठे लोगों पर चढ़ाई कार, ब्रेक के बजाय दबा दिया एक्सीलेटर, 4 की मौत
Published

और पढ़ें