ताजा पोस्ट

देश में आज सामने आए कोरोना के 3 हजार 303 नए संक्रमित, 39 लोगों की मौत, इन राज्यों में भी बढ़े केस

ByNI Desk,
Share
देश में आज सामने आए कोरोना के 3 हजार 303 नए संक्रमित, 39 लोगों की मौत, इन राज्यों में भी बढ़े केस
नई दिल्ली | Covid 19 Update Today: देश में कोरोना के नए मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। हर दिन कोरोना के नए संक्रमितों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इसी के चलते बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी ने भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना पर समीक्षा बैठक बुलाई थी और कई निर्णय लिए गए थे। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी निरन्तर नए मामलों का बढ़ना जारी है। दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 13 सौ से ज्यादा नए केस सामने आए। इसी के साथ देश में आज कोरोना के 3 हजार 303 नए मामले सामने आए और 39 मरीज़ों की मौत दर्ज हुई है। इसी के साथ 2,563 मरीज़ ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद अब कुल सक्रिय मामले 16,980 हो गए हैं। ये भी पढ़ें:- हरियाणा कांग्रेस में सियासी जंग! उदयभान के अध्यक्ष बनते ही कुलदीप बिश्नोई नाराज, राहुल गांधी से मांगा जवाब देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - Covid 19 Update Today अबतक कुल मौतें - 5 लाख 23 हजार 693 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 25 लाख 28 हजार 126 अभी कुल एक्टिव केस - 16 हजार 980 अबतक कुल टीकाकरण - 188 करोड़ 40 लाख 75 हजार 453 डोज - दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1367 नए मामले सामने आए है और एक मरीज की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। इसी के साथ 1042 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। बता दें कि, राजधानी दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3256 पहुंच चुकी है। लगातार बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में अब एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 4 हजार 832 पहुंच गई है। - मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 112 नए मामले आए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामले बढ़कर 563 हो गए हैं। - राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बीते दिन राज्य में 59 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक मामले 46 संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 242 हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में अब कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 12,83,417 हो गई जिसमें से 9552 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published

और पढ़ें