ताजा पोस्ट

केन्द्र ने कहा- कोरोना के 5 से 10 फीसदी केसों में ही होना पड़ रहा अस्पताल में भर्ती, लेकिन बदल सकती है स्थिति

ByNI Desk,
Share
केन्द्र ने कहा- कोरोना के 5 से 10 फीसदी केसों में ही होना पड़ रहा अस्पताल में भर्ती, लेकिन बदल सकती है स्थिति
नई दिल्ली | Covid Updates: देश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। हर दिन प्रत्येक राज्य में कोरोना के केस तेजी से बढ़ते हुए सामने आ रहे है। हालांकि, केंद्र सरकार का कहना है कि देश में अभी कोरोना को लेकर स्थिति कंट्रोल में है और केवल पांच से दस फीसदी मामलों में ही मरीजों को अस्पताल में एडमिट होने की जरूरत पड़ रही है। लेकिन केन्द्र सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि, कोरोना को लेकर स्थिति तेजी से बदल भी सकती है। जैसे की दूसरी लहर के दौरान मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की दर अचानक तेजी दर तेजी से बढ़ गई थी। इसलिए अलर्ट रहने की और सावधानी बरतने की विशेष जरूरत है। ये भी पढ़ें: - बात तो सबकी बिगड़ेगी देश में बीते दिन 9 लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज Covid Updates: वहीं, देश में कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने और लोगों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है। ऐसे में देश में सोमवार से शुरू की गई कोरोना की बूस्टर डोज लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, प्रीकॉशन डोज के पहले दिन 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स के 9 लाख से अधिक लोगों को ये बूस्टर डोज दी गई है। ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi का आज गोवा कांग्रेस नेताओं के साथ मंथन, टीएमसी से गठबंधन को लेकर ये बात आई सामने बिहार सीएम नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित बिहार में कोरोना ने कई राजनेताओं को अपनी चपेट में ले लिया है। अब कोरोना की चपेट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक, बिहार सीएम नीतीश कुमार सुबह एंटीजन टेस्ट में निगेटिव पाए गए थे जिसके बाद उनकी आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी, जिसमें उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई हैं।
Published

और पढ़ें