दिल्ली

राजधानी दिल्ली में आज आ सकते हैं 25 हजार से ज्यादा नए केस, अब घबराने की नहीं, सावधान रहने की जरूरत

ByNI Desk,
Share
राजधानी दिल्ली में आज आ सकते हैं 25 हजार से ज्यादा नए केस, अब घबराने की नहीं, सावधान रहने की जरूरत
नई दिल्ली | Delhi Covid 19 Case Today : राजधानी दिल्ली अब कोरोना संक्रमण का गढ़ बनती जा रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले पिछले दिनों की अपेक्षा अब कम बढ़ोतरी के साथ दर्ज हो रहे हैं लेकिन राजधानी दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इस बीच राजधानी में आज कोरोना के 25 हजार नए मामले सामने आने की बात कही गई हैं। Delhi Covid 19 Case Today: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (Delhi Health Minister) सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राजधानी में आज 25 हजार तक कोविड मामले सामने आएंगे। हालांकि, कोरोना से मरने वालों में ज्यादातर कोमार्बिड ही हैं। मैं पहले से कह रहा हूं कि ये कम्युनिटी स्प्रेड है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पूरी तरह से तैयार है। ये भी पढ़ें:- Lata Mangeshkar Health Update: कोरोना से जंग लड़ रही लता मंगेशकर, दीदी के घर ऐसे पहुंचा कोरोना घबराने की नहीं, सावधान रहने की जरूरत स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain)ने कहा कि, कोरोना को लेकर लोगों को ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि, सभी को वैक्सीन लग चुकी है, इसलिए वायरस का ज्यादा असर नहीं है। हालांकि, अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। सरकार की ओर से अस्पतालों में पूरी तैयारी है। अस्पतालों में अभी बहुत कम मरीज है और 37 हजार बेड हम और तैयार कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- मुंबई की जेलों में कोरोना ब्लास्ट! आधारवाड़ी जेल में 32 कैदी और स्टाफ कोरोना संक्रमित ऐसा है दिल्ली और देश का हाल आपको बता दें कि, बीते दिन मंगलवार को दिल्ली में 21 हजार 259 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे जबकि, 23 मरीजों की मौत हो गई थी। अगर देश की बात की जाए तो आज भारत में 2 लाख के करीब कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख 94 हजार 720 नए मामले आए हैं और 442 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 60 हजार 406 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ देशभर में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 4 हजार 868 हो गए हैं।
Published

और पढ़ें