नई दिल्ली | Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली में आज कोरोना का महाविस्फोट हो सकता है। यहां 20 हजार से ज्यादा नए संक्रमित आने की बात सामने आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज शनिवार को राजधानी में कोरोना ब्लास्ट की संभावना जताई है। उन्होंने कोरोना को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि दिल्ली में आज 20,000 नए मामले सामने आने की संभावना है। ऐसे में हालातों को बिगड़ने से रोकने के लिए दिल्ली में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए आज से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, जो सोमवार सुबह 5 बजे तक चलेगा।
ये भी पढ़़ें:- कोरोना महामारी के बीच आस्था की डुबकीः आज से पश्चिम बंगाल में गंगासागर मेला शुरू
बढ़ेगी पॉजिटिविटि रेट
Delhi Corona Update: आपको बता दें कि, राजधानी में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन वेरिएंट ने हड़कंप मचाया हुआ है। दिल्ली में बीते दिन ही कोरोना के 17 हजार 335 नए मामले सामने आए थे जो 8 मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक थे। इसी के साथ्ज्ञ 9 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई थी। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज भी यहां मामले बढ़कर आने की बात कही है। इसी के साथ उन्होंने पॉजिटिविटि रेट भी कल से 1-2 फीसदी ज्यादा होने की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें:- bully bai case : दिल्ली पुलिस का बड़ा बया, मास्टरमाइंड का इरादा प्रचार पाने, अपनी पहचान बनाने का था
ओमिक्राॅन से भी त्रस्त है दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली कोरोना पाॅजिटिवों के साथ ही ओमिक्राॅन संक्रमण से भी त्रस्त है। दिल्ली ओमिक्राॅन संक्रमितों के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है। यहां ओमिक्रॉन के 513 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि महाराष्ट्र 876 मामलों के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, देश की बात की जाए तो भारत में ओमिक्रॉन 27 राज्यों में फैल चुका है और इसके अबतक कुल 3071 मामले सामने आ चुके हैं।
दिल्ली के अस्पतालों में अभी लगभग 90% बेड खाली हैं। मेरे हिसाब से दिल्ली में आज 20,000 मामलों के आने की संभावना है। पॉज़िटिविटि रेट कल से 1-2% ज़्यादा होने की संभावना है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/QUxYJpIMtK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2022