विदेश

चीन में सामने आया डेल्टा वैरिएंट का नया स्ट्रेन, तेजी से कर रहा लोगों को संक्रमित

ByNI Desk,
Share
चीन में सामने आया डेल्टा वैरिएंट का नया स्ट्रेन, तेजी से कर रहा लोगों को संक्रमित
नई दिल्ली | चीन से निकला कोरोना वायरस वापस से उसके लिए खतरा बनता जा रहा है। अब चीन में डेल्टा वैरिएंट का भी नया स्ट्रेन (Delta Variant New Strain) सामने आ गया है। चीन के झेजियांग प्रांत में कोविड-19 के 138 मामले सामने आए हैं जो सभी कोरोना के ‘डेल्टा’ वैरिएंट के ‘उप वंश एवाई-4’ से संक्रमित हैं। इस स्ट्रेन को ‘डेल्टा’ वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। ऐसे में चीन में फिर से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है। ये भी पढ़ें:- Jammu Kashmir : सुरक्षाकर्मियों की बस पर आतंकवादियों ने किया हमला, 14 घायल और 5… बाहर की यात्रा पर रोक, जनसभाओं पर प्रतिबंध चीन में कोरोना के नए स्ट्रेन के खौफ से अधिकारियों ने पूर्वी प्रांत के लोगों के बाहर की यात्रा करने पर रोक लगा दी है। सरकारी ‘सीजीटीएन-टीवी’ की खबर के मुताबिक, चीन में पहली बार ‘डेल्टा’ वैरिएंट (Delta Variant) के नए उप वंश के मामले सामने आए हैं। चीनी प्रांत के स्थानीय अधिकारियों ने वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए हैं और प्रांत में होने वाली सभी जनसभाओं और यात्रा पर रोक लगा दी है। ये भी पढ़ें:- ऐसा देश है मेरा…काशी विश्वनाथ को जिन्होंने तोड़ा हमने उनको भी बख्शी इज्जत, जानें किसने औऱ कितनी बार तोड़ा गया बाबा का धाम…. corona update corona virus नवंबर 2019 में चीन से निकला कोरोना वायरस पूरी दुनिया के देशों में कोहराम मचा रहा हैं। नए-नए रूपों में इसका प्रसार लगातार जारी है। कोरोना वैक्सीन भी इसके आगे फैल होती दिख रही है। वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले फिर से इसके नए वैरिएंट ओमिक्राॅन की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, वैक्सीन के असर से संक्रमण के लक्षण काफी कम दिखाई दे रहे हैं। ये भी पढ़ें:- करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना संक्रमित, इनकी पार्टी में शामिल होने वाले सेलेब्स में हड़कंप
Published

और पढ़ें