ताजा पोस्ट

भारत को कोरोना से जंग के लिए मिला नया हथियार, देश में विकसित हुए तीसरे टीके को मंजूरी

ByNI Desk,
Share
भारत को कोरोना से जंग के लिए मिला नया हथियार, देश में विकसित हुए तीसरे टीके को मंजूरी
नई दिल्ली | fight against COVID-19: भारत को कोरोना से जंग में एक और हथियार मिल गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए दो और वैक्सीन्स को मंजूरी दे दी है। इन दो वैक्सीनों के नाम CORBEVAX और COVOVAX हैं। इसके अलावा एक एंटी वायरल ड्रग Molnupiravir को भी मंजूरी दी गई है। व्यस्क मरीजों के इलाज में किया जाएगा इस्तेमाल  Molnupiravir एक एंटी वायरल ड्रग है, जिसे अब देश में 13 कंपनियां बनाएंगी। इसका इस्तेमाल इमरजेंसी की स्थिति में व्यस्क कोविड मरीजों के इलाज में किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसकी जानकारी दी है। Sputnik V ये भी पढ़ें:- लुधियाना बम धमाके का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पुछताछ में हो रहे कई सनसनीखेज खुलासे भारत में विकसित हुआ तीसरा टीका fight against COVID-19: स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि CORBEVAX वैक्सीन भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है। इसे हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई द्वारा बनाया गया है। यह भारत में विकसित हुआ तीसरा टीका है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नैनोपार्टिकल वैक्सीन, कोवोवैक्स, का निर्माण पुणे स्थित फर्म सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। ये भी पढ़ें:- BCCI के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली पाए गए कोरोना पाॅजिटिव, अस्पताल में चल रहा इलाज Please Take vaccine On Your Turn: आपात स्थिति में मंजूरी के लिए मांगी थी अनुमति आपको बता दें कि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवोवैक्स को आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए मंजूरी देने के लिए अक्टूबर में डीसीजीआई को आवेदन कर अनुमति मांगी थी ये भी पढ़ें:- पीएम नरेंद्र मोदी को मिली भारत की सबसे महंगी 12 करोड़ रुपये की मर्सिडीज-मेबैक, धमाकों को झेलने के साथ ये है खास फीचर
Published

और पढ़ें