नई दिल्ली | India Corona Alert : दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता लगने के बाद से बाद से दुनिया के देशों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर, भारत में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में 488 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई हैं जो कि बहुत बड़ी चिंता का विषय है। इसी के साथ इस दौरान एक बार फिर से बढ़कर 10 हजार 549 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि पिछले 24 घंटे देशभर में 9 हजार 868 मरीज ठीक भी हुए हैं। बीते दिन देशभर में 83 लाख 88 हजार 824 लोगों का टीकाकरण किया गया है जिसके बाद देश में कुल 120 करोड़ 27 लाख 3 हजार 659 वैक्सीनेशन हो चुका है।
ये भी पढ़ें:- हड़कंप! दुनिया में आया कोरोना का नया वेरिएंट, भारत सरकार अलर्ट, राज्यों को किया सावधान, यूके ने रद्द की कई उड़ानें
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Corona Updates Today :
अबतक कुल संक्रमित – 3 करोड़ 45 लाख 55 हजार 431
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 67 हजार 468
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 39 लाख 77 हजार 830
अभी कुल एक्टिव केस – 1 लाख 10 हजार 133
कुल टीकाकरण – 120 करोड़ 27 लाख 03 हजार 659
ये भी पढ़ें:- कर्नाटक में कोरोना ब्लास्ट! मेडिकल काॅलेज के 66 छात्र हुए कोरोना संक्रमित, सभी ने लगवा रखी है वैक्सीन
नए वेरिएंट को लेकर भारत सरकार अलर्ट
India Corona Alert : अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट के बाद भारत सरकार अलर्ट मोड पर आ चुकी है और सभी राज्यों को भी अलर्ट जारी करते हुए कहा गया हैं कि, विदेशों से आ रहे लोगों की त्रिआयामी निगरानी की जरूरत है। साथ ही उनके साथ आए लोगों की स्क्रीनिंग और परीक्षण में कोताही नहीं बरती जाए।
ये भी पढ़ें:- IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया, रिटेंशन विंडो 30 नवंबर को बंद