ताजा पोस्ट

भारत के कई राज्यों में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में देश में मिले 35 हजार के करीब नए मामले

Byदिनेश सैनी,
Share
भारत के कई राज्यों में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में देश में मिले 35 हजार के करीब नए मामले
नई दिल्ली | India Corona Latest Update: भारत में कोरोना का कहर जारी है। कई राज्यों में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है। जबकि कई राज्य कोरोना संकट से उबर गए हैं। देश में लगातार कोरोना के नए संक्रमितों का हर रोज 30 से 35 हजार की संख्या में मिलना जारी है और मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी बना हुआ है। देशभर में पिछले 24 घंटे में 34 हजार 976 नए मामले सामने आए हैं और 260 कोरोना संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। हालांकि इस दौरान देश में 37 हजार 681 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है और ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। ये भी पढ़ें :- मायानगरी पहुंचा ‘मुंबई छा राजा’, देखें कोरोना के साये में कहां कैसी हुई पूजा India Corona Latest Update: स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ा के अनुसार, देश में अबतक कुल 3 करोड़ 31 लाख 74 हजार लोग कोरोना संक्रमित आ चुके हैं, जिनमें से 4 लाख 42 हजार 9 लोगों को कोरोना महामारी लील गई है। हालांकि अबतक 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार कोरोना मरीज ठीक होकर वापस घर लौटे हैं। देश में अभी भी कुल 3 लाख 90 हजार 646 लोगों का इलाज जारी है। कोरोना से लड़ाई में कोरोना वैक्सीनेशन का काम लगातार जारी है। बीते दिन देश में 67.58 लाख कोरोना के टीके लगाए गए हैं। जिसके बाद देशभर में 9 सितंबर तक 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। राजस्थान में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में आ गई है। यहां कोरोना से लगातार राहत की खबर है। राज्य में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 7 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। जबकि, एक भी कोरोना मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है। वहीं राज्य में अब कोरोना के 82 एक्टिव केस हैं। ये भी पढ़ें :- आज से नहीं मिलेगा जियोफोन नेक्स्ट, अब दिवाली तक का करना होगा इंतजार … केरल में कोरोना का सितम लगातार जारी केरल में कोरोना से हालात खराब है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 125 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद राज्य में अबतक कुल 22 हजार 126 लोग कोरोना का शिकार हो गए हैं। बीते दिन केरल में 26 हजार 200 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जिससे बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 43 लाख 9 हजार 694 हो गए हैं। बीते दिन राज्य में 29 हजार 209 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। जिससे अबतक कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 50 हजार 665 हो गई। ये भी पढ़ें :-ममता बनर्जी आज भवानीपुर सीट से करेंगी नामांकन दाखिल, 30 सितंबर को मतदान और 3 अक्टूबर को होगी मतगणना
Published

और पढ़ें