नई दिल्ली | India Corona Update: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) नए मामालों में दो दिन से फिर वृद्धि देखी जा रह है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21 हजार 257 नए मामले सामने आए हैं और 271 लोगों की मौत हो गई है। बीते दिन भी देश में 22 हजार 431 कोरोना पाॅजिटिव सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव केसों संख्या तेजी से घट रही हैं और अब 2 लाख 40 हजार 221 मामले ही सक्रिय केस हैं।
ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र आज से ‘मिशन कवच कुंडल’ के तहत प्रतिदिन 15 लाख लोगों का टीकाकरण करेगा
5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन जल्द
कोरोना से जूझ रहे अमेरिका ने अब बड़ा कदम उठाते हुए अब छोटे बच्चों को भी वैक्सीन देने के लिए मंजूरी मांगी है। अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर और बायोएनटेक ने 5 से 11 सालों के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अमेरिकी ड्रग्स रेगुलेटर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से इजाजत मांगी है। इस कदम से अमेरिका के करीब 2 करोड़ 80 लाख बच्चों को वैक्सीन से सुरक्षा मिल पाएगी।
ये भी पढ़ें:- ड्रेगन ने फिर की नापाक करतूत, LAC पार कर भारतीय सीमा में की घुसपैठ, भारत ने भी बंदी बनाए चीनी सैनिक!
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Corona Update
कोरोना के कुल मामले – 3 करोड़ 39 लाख 15 हजार 569
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 50 हजार 127
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 32 लाख 25 हजार 221
अभी कुल एक्टिव केस – 2 लाख 40 हजार 221
अबतक कुल टीकाकरण – 93 करोड़ 17 लाख 17 हजार 191 डोज
ये भी पढ़ें:- आज फिर बढ़े Petrol Diesel के दाम, त्योहार मनाना हुआ और महंगा, लोगों की जेब पर पड़ रहा अतिरिक्त भार
केरल में 12 हजार पार नए मामले – Kerala Corona Latest Update
केरल में पिछले कई दिनों से नए कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार से 13 हजार के बीच बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना 12 हजार 288 नए मामले सामने आए है और 141 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कोरोना ने अबतक 25 हजार 952 लोगों की जान ले ली है। राज्य में अभी भी कोरोना के 1 लाख 18 हजार 744 एक्टिव केस है।