ताजा पोस्ट

Kerala बढ़ा रहा देश में नए संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में देशभर में 530 मरीजों की मौत, सामने आए 36,401 नए पॉजिटिव

Share
Kerala बढ़ा रहा देश में नए संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटे में देशभर में 530 मरीजों की मौत, सामने आए 36,401 नए पॉजिटिव
नई दिल्ली | India Corona Update : देश में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। कभी नए केस एकदम से कम हो जाते हैं तो दूसरे ही दिन ग्राफ फिर से ऊपर पहुंच जाता है। हालांकि कोरोना से हर रोज हो रही मौतों के आंकड़ों में अभी तक कोई खास कमी नहीं आई है। पिछले 24 घंटे में देश में 530 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई, जबकि 36 हजार 401 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। केरल में फिलहाल कोरोना की भयावह स्थिति बनी हुई है। ये भी पढ़ें :- PM Modi 83 करोड़ की लागत से कल करेंगे सोमनाथ मंदिर की चार परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास India Corona Update : स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे के भीतर 39 हजार 157 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। देश में बीते दिन 55.05 लाख टीके लगाए गए हैं जिसके बाद देशभर में अबतक कुल 56 करोड़ 6 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। ये भी पढ़ें :- बैंक में Zero Balance होने पर भी अकाउंट से निकाल सकते हैं 3 गुना तक राशि, बैंक दे रही है सुविधा… India Coronavirus Today देश में ऐसे जानें कोरोना का गणित अबतक मिल कुल केस - 3 करोड़ 23 लाख 22 हजार 258 अबतक कुल मौतें - 4 लाख 33 हजार 49 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 15 लाख 25 हजार 80 अभी कुल एक्टिव केस - 3 लाख 64 हजार 129 ये भी पढ़ें :- अमेरिका का बड़ा फैसला! राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा- अभी अफगानिस्तान में मौजूद रहेंगे अमेरिकी सैनिक Kerala Corona Update : केरल में 24 घंटे में कोरोना से 179 लोगों की मौत हो गई और 21 हजार 427 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में अबतक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख 25 हजार 005 हो गई है, वहीं कुल मृतकों की संख्या 19 हजार 49 हो गई है। ये भी पढ़ें :- Afghanistan के राष्ट्रपति अशरफ गनी का लगा सुराग, परिवार के साथ यहां ले रखी है शरण
Published

और पढ़ें