ताजा पोस्ट

देश में Omicron संक्रमितों में हुआ इजाफा, लेकिन घटने लगा कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 5 हजार पार

ByNI Desk,
Share
देश में Omicron संक्रमितों में हुआ इजाफा, लेकिन घटने लगा कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 5 हजार पार
नई दिल्ली | India Corona Update: दुनिया और देश में लगातार बढ़ते ओमिक्राॅन मामलों के बीच भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में थोड़ी राहत देखी गई है। हालांकि, मौतों का बड़ी संख्या में सिलसिला बरकरार है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 252 लोगों की मौत दर्ज की गई हैं जबकि, 5 हजार 784 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कल 7 हजार 995 लोगों ने कोरोना को मात भी दी हैं। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले भले ही कुछ कम हुए हैं लेकिन इसी बीच ओमिक्राॅन वैरिएंट के मामलों में इजापा हुआ है और ये बढ़कर 41 पहुंच गए हैं। India Coronavirus Today ये भी पढ़ें:-PM Modi की रात भी बाबा ‘विश्वनाथ’ के नाम! आधी रात को काशी धाम में किया विकास कार्यों का निरीक्षण देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति India Corona Update अबतक कुल मौतें - 4 लाख 75 हजार 888 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 41 लाख 38 हजार 763 अभी कुल एक्टिव केस - 88 हजार 993 अबतक कुल टीकाकरण - 133 करोड़ 88 लाख 12 हजार 577 डोज Third Wave In Kerala ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र और गुजरात में फिर मिले 3 Omicron पाॅजिटिव, भारत में संक्रमितों की संख्या 41 पहुंची कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के दौरान कल देशभर में 66 लाख 98 हजार 601 डोज दी गईं है, जिसके देश में अबतक कुल वैक्सीन की 133 करोड़ 88 लाख 12 हजार 577 डोज दी जा चुकी हैं। ये भी पढ़ें:- ओमिक्राॅन वैरिएंट से पहली मौत, पाकिस्तान में भी हुई Entry, दुनिया के 63 देशों में फैलाई दहशत 41 हुई भारत में ओमिक्राॅन पाॅजिटिवों की संख्या भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्राॅन वैरिएंट ने केन्द्र और राज्य सरकारों की चिंता को और भी बढ़ा दिया है। देश ओमिक्राॅन वैरिएंट के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्राॅन के दो और संक्रमित सामने आए हैं। इसी के साथ गुजरात में भी एक शख्स ओमिक्राॅन से ग्रसित पाया गया है। जिसके बाद देश में अब ओमिक्राॅन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41 पहुंच गई है। वहीं, दुनिया में ओमिक्राॅन से पहली मौत का मामला भी सामने आया है। ब्रिटेन में इस संक्रमण से पहली मौत दर्ज की गई है।
Published

और पढ़ें