ताजा पोस्ट

देश में 249 लोगों की मौत के बीच 538 दिनों बाद दर्ज किए गए इतने कम कोरोना मामले

ByNI Desk,
Share
देश में 249 लोगों की मौत के बीच 538 दिनों बाद दर्ज किए गए इतने कम कोरोना मामले
नई दिल्ली |  Corona Update Today: भारत के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण से हालात अभी भी चिंता जनक बने हुए है। वहीं त्योहारी सीजन के बाद से कई राज्यों में नए संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। हालांकि, देश के कई राज्यों में कोरोना से राहत भी मिल रही है जिसके कारण देश के कुल मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8 हजार 488 नए केस सामने आए हैं जबकि, 249 लोगों की मौत हो गई है। बीते दिन सामने आए नए मामले 538 दिनों बाद इतनी कम संख्या में दर्ज किए गए हैं। वहीं, पिछले दिन कोरोना से 12 हजार 510 लोग ठीक हुए हैं। देशभर में रविवार को 32 लाख 99 हजार 337 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गईं हैं जिसके बाद देश में अबतक वैक्सीन की 116 करोड़ 87 लाख 28 हजार 385 डोज लगा दी गई हैं। ये भी पढ़ें:- Pathankot Army Camp में ग्रेनेड से हमला, पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू, बाइक पर आए थे हमलावर देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति अबतक कुल मौतें - 4 लाख 65 हजार 911 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 39 लाख 34 हजार 547 अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 18 हजार 443 अबतक किया गया कुल टीकाकरण - 116 करोड़ 87 लाख 28 हजार 385 डोज ये भी पढ़ें:- लखनऊ में आज किसानों की महापंचायत, टिकैत ने किसानों को दिया नारा- ‘चलो लखनऊ-चलो लखनऊ’ corona cases update india केरल में 5 हजार 80 नए संक्रमित, 196 लोगों की मौत केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 80 नए संक्रमित सामने आए हैं और 196 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद में राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 50 लाख 89 हजार 175 हो गई है और और कुल मृतक संख्या भी बढ़कर 37 हजार 495 पहुंच गई है। राज्य में अभी भी कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 58 हजार से ज्यादा है।
Published

और पढ़ें