
नई दिल्ली | India Corona Update Today: देश के पांच राज्यों में फरवरी में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कुछ राहत की खबर है। हाल ही दिनों में तेजी से बढ़ते कोरोना ग्राफ पर अब कुछ कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि, कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार 300 के पार बना हुआ है। साथ ही एक्टिव मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।
देश में अगर कल की बात की जाए तो आज मंगलवार को कोरोना के 20 हजार 71 मामले कम आए हैं। ऐसे में देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 38 हजार 18 नए मामले आए हैं जबकि 310 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 1 लाख 57 हजार 421 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं। बता दें कि, देशभर में सोमवार को कोरोना के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले सामने आए थे। भारत में कल कोरोना वायरस के 16,49,143 सैंपल टेस्ट किए गए।
ये भी पढ़ें:- 12 से 15 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Corona Update Today:
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 86 हजार 761
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 53 लाख 94 हजार 882
अभी कुल एक्टिव केस – 17 लाख 36 हजार 628
अबतक कुल टीकाकरण – 158 करोड़ 04 लाख 41 हजार 770 डोज
अबतक ओमिक्रोन के कुल मामले – 8 हजार 891
ये भी पढ़ें:- पंजाब में चुनावी घमासान के बीच केजरीवाल की ‘AAP’ को जोरदार झटका, 65 पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा
राजधनी दिल्ली में 24 मरीजों की कोरोना से मौत
देश की राजधानी दिल्ली में भी सोमवार को कोरोना के नए मामलों को कमी दर्ज की गई लेकिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 24 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है जबकि, 12 हजार 527 नए केस सामने आए हैं। वहीं, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण ने 3 हजार 295 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है जबकि, 4 लोगों की सांस भी छीन ली है। इस दौरान राज्य में 2067 मरीज हुए स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे हैं।
ये भी पढ़ें:- भाजपा से निष्कासित पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी बहू आज थामेंगी कांग्रेस का हाथ