ताजा पोस्ट

देश में कोरोना अनकंट्रोल! एक दिन में 1 लाख 79 हजार 729 नए केस, 146 की मौत, ओमिक्राॅन आंकड़ा 4 हजार पार

ByNI Desk,
Share
देश में कोरोना अनकंट्रोल! एक दिन में 1 लाख 79 हजार 729 नए केस, 146 की मौत, ओमिक्राॅन आंकड़ा 4 हजार पार
नई दिल्ली | India Corona Update Today: भारत में कोरोना संक्रमण अब अनकंट्रोल होता जा रहा है। जिसके बाद में एक बार फिर से देश के कई राज्यों में लाॅकडाउन के हालात बनते जा रहे हैं। देश में अब कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामले ना के बराबर है लेकिन 90 फीसदी से ज्यादा मामले ओमिक्राॅन के सामने आ रहे है। कई राज्यों में तो सख्त पाबंदियों के बीच भी कोरोना ब्लास्ट जारी है। राजधानी दिल्ली के बाद अब ओमिक्राॅन ने राजस्थान में कोहराम मचा दिया है। यहां ओमिक्राॅन संक्रमितों की संख्या अब 529 हो गई है। जबकि, महाराष्ट्र में तो ओमिक्राॅन के मामले 1 हजार 216 पहुंच चुके हैं। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 79 हजार 729 नए केस सामने आए हैं जबकि 146 लोगों की मौत हो गई है। वहीं देश में ओमिक्राॅन का आंकड़ा 4 हजार 33 पहुंच गया है। ये भी पढ़ें:- कोरोना विस्फोट के बाद Lockdown की जद में Rajasthan! 30 जनवरी तक स्कूल-कोचिंग बंद, रविवार को कर्फ्यू देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Corona Update Today:  कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 57 लाख 7 हजार 727 अबतक कुल मौतें - 4 लाख 83 हजार 936 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 45 लाख 172 अभी कुल एक्टिव केस - 7 लाख 23 हजार 619 अबतक कुल टीकाकरण - 151 करोड़ 94 लाख 05 हजार 951 डोज ये भी पढ़ें:- प्रियंका की राजनीति दांव पर यहां भी कोरोना से हाल बेहाल महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,388 नए मामले सामने आए, 15,351 लोग डिस्चार्ज हुए और 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 12,895 नए मामले सामने आए है और 1,808 मरीज ठीक हुए है लेकिन 12 मरीजों की मौत हो गई है। ममता दीदी के गढ़ पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 24,287 नए मामले सामने आए जबकि, 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राजस्थान में रविवार को 5 हजार 660 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं और एक मौत हो गई है। राजधानी जयपुर में आज भी कोरोना ब्लास्ट हुआ है और यहां 2 हजार 377 नए पाॅजिटिव मिले हैं। इसके अलावा हरियाणा में 5,166 और झारखंड में 3,444 मामलों के अलावा 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं गोवा में चुनावों से पहले कोरोना विस्फोट जारी हैं और यहां बीते दिन 1 हजार 922 नए संक्रमित सामने आए है।
Published

और पढ़ें