नई दिल्ली | India Corona Updates: देश के अभी कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। त्योहारी सीजन में लोगों की लापरवाही एक बार फिर से कोरोना वायरस को फैलाने में मददगार हो सकती है जिसके गंभीर परिणाम भी सामने आ सकते हैं ऐसे में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहना ही होगा। चीन और रूस में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के नए मामले इस बात के गवाह है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 514 नए मामले सामने आए हैं और 251 मरीजों की मौत हो गई है।
India Corona Updates: महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मरीज पहले की अपेक्षा भले ही कम हो गए, लेकिन अभी इनके हजारों की संख्या में मिलना जारी है। बीते दिन राज्य में 1 हजार 772 नए मामले सामने आए और 20 मरीजों की मौत हो गई है। इसी बीच राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश की जनता से अपनी की है और दिवाली पर पूरी तरह सावधानी बरतने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ें:- आज से आपके Smartphones पर बंद हो सकता है WhatsApp, परेशानी से बचने के लिए अभी कर लें अपना फोन चेक
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
कोरोना के कुल मामले – 3 करोड़ 42 लाख 85 हजार 814
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 58 हजार 437
अभी कुल एक्टिव केस – 1 लाख 58 हजार 817
ये भी पढ़ें: – दिवाली से पहले जनता को Petrol Dielsel के दाम दे रहे झटके पे झटका, आज फिर बढ़े
केरल में 7 हजार से ज्यादा नए मरीज
केरल में कोरोना संक्रमण के नए मरीजोें का आंकड़ा पिछले कई दिनों से 7 हजार के पार बना हुआ है। बीत दिन भी राज्य में 7 हजार 167 नए मरीज सामने आए हैं और 167 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अबतक कुल 49,68,657 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से अततक कुल 31 हजार 681 संक्रमितों ने जान गंवा दी है। राज्य में अब तक संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या 48,57,181 हो गई है। लेकिन अभी भी 79 हजार 185 मरीजों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें:- Diwali से पहले सबकुछ महंगा! अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, 266 रुपये हुआ महंगा