ताजा पोस्ट

देश में कोरोना से बड़ी राहत! 24 घंटे में मिले 34 हजार नए संक्रमित, 346 की मौत, एक्टिव मामलों में बड़ी गिरावट

ByNI Desk,
Share
देश में कोरोना से बड़ी राहत! 24 घंटे में मिले 34 हजार नए संक्रमित, 346 की मौत, एक्टिव मामलों में बड़ी गिरावट
नई दिल्ली | India Coronavirus Update: देश में आज तीन राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बीच बड़ी राहत की खबर सामने आई है। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों और मौतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटे 34 हजार 113 नए मामले आए हैं, जबकि 346 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इसी दौरान देश में 91 हजार 930 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। बता दें कि, रविववार को कोरोना के 44 हजार 877 नए मामले सामने थे और 684 लोगों की मौत दर्ज हुई थी। ये भी पढ़ें:- Assembly Elections 2022: आज तीन राज्यों में डाले जा रहे वोट, UP में दूसरा चरण तो यहां पहले चरण का मतदान देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Coronavirus Update:  अबतक कुल पाॅजिटिव - 4 करोड़ 26 लाख 65 हजार 534 अबतक कुल मौतें - 5 लाख 9 हजार 11 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 16 लाख 77 हजार 641 अभी कुल एक्टिव केस - 4 लाख 75 हजार 882 अबतक कुल टीकाकरण - 172 करोड़ 95 लाख 87 हजार 490 डोज ये भी पढ़ें:- भारत की अंतरिक्ष में छलांग! लॉन्च हुआ PSLV-C52, देखे Video केरल में कोविड-19 के 11,136 नए मामले आए केरल में कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ी राहत दर्ज हो रही है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11 हजार 136 नए संक्रमित सामने आए, जबकि 146 लोगों की मौत दर्ज की गई है। केरल राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64,07,383 हो गई है जिनमें से 62 हजार 199 लोगों की मौत चुकी है। ये भी पढ़ें:- फिल्म गहराईयां में फैंस ने किया दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा को नोटिस.. राजस्थान में 7 मरीजों की मौत, 21 हजार संक्रमित उपचाराधीन कोरोना महामारी से राजस्थान में भी राहत की खबर लगातार मिल रही है। राज्य में रविवार को कोरोना के 2 हजार 177 नए संक्रमित सामने आए और 7 मरीजों की मौत हो गई। इसी दौरान राज्य में 4 हजार 510 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं। हालांकि, अभी भी प्रदेश में 21 हजार 64 संक्रमित उपचाराधीन हैं। ये भी पढ़ें:- Punjab Election 2022 : क्लीन चिट मिलने के बाद आक्रमक हुए सीएम चन्नी, केजरीवाल को बताया झूठा…
Published

और पढ़ें