ताजा पोस्ट

देश में कोरोना से बड़ी राहत! 24 घंटे में मिले सिर्फ 795 नए संक्रमित, एक्टिव केस घटकर हुए 12 हजार

ByNI Desk,
Share
देश में कोरोना से बड़ी राहत! 24 घंटे में मिले सिर्फ 795 नए संक्रमित, एक्टिव केस घटकर हुए 12 हजार
नई दिल्ली | India Coronavirus: भारत में कोरोना से लगातार राहत मिल रही है और अब नए संक्रमितों का आंकड़ा गिरकर 800 से भी कम हो गया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 795 मामले आए हैं। हालांकि, इस दौरान 58 लोगों की मौत भी हुई है, लेकिन 1208 कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 12 हजार 54 रह गई है। ये भी पढ़ें:- सुधर जाओं नहीं, तो जेल जाओं! बिहार में शराब पीने पर 5000 रुपये का जुर्माना और एक साल की जेल राज्यों/केंद्र शासित राज्यों को अबतक दी जा चुकी 185.53 करोड़ से अधिक कोविड डोज भारत में कोरोना से जंग में कारगर साबित हो रही कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश के राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को अब तक 185.53 करोड़ से अधिक कोविड डोज की खुराक दी गई है। ऐसे में राज्यों/केंद्र शासित राज्यों के पास अभी भी 15.70 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। ये भी पढ़ें:-  Karauli Violence: पुलिस ने 7 अप्रैल तक बढ़ाया कर्फ्यू, हर दिन मिलेगी 2 घंटे की ढील देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Coronavirus:  अबतक कुल मौतें - 5 लाख 21 हजार 416 अभी कुल एक्टिव केस - 12 हजार 054 अबतक कुल टीकाकरण - 184 करोड़ 87 लाख 33 हजार 081 डोज - केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले घटकर 256 दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामले भी घटकर 2502 रह गए हैं। - तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 33 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामले घटकर सिर्फ 263 रह गए हैं। - राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 8 नए मरीज सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक राजधानी जयपुर में 5 संक्रमित मिले हैं। राज्य में कोरोना से अबतक 9552 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी 130 सक्रिय मामले मौजूद हैं। ये भी पढ़ें:- पेट्रोल-डीजल ने बिगाड़ा बजट! श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122 रुपये के पार, दिल्ली भी बेहाल, जानें ताजा भाव
Published

और पढ़ें