ताजा पोस्ट

यूपी में आज वोटिंग के बीच देश में मिले 67 हजार कोरोना संक्रमित, 1241 लोगों ने गंवाई जान

ByNI Desk,
Share
यूपी में आज वोटिंग के बीच देश में मिले 67 हजार कोरोना संक्रमित, 1241 लोगों ने गंवाई जान
नई दिल्ली | India Covid 19 Update: देश में आज यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पहले चरण की वोटिंग के बीच कोरोना महामारी के मामलों में कुछ राहत देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67 हजार 84 नए मामले सामने सामने आए हैं जबकि, 1241 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, इसी दौरान देश में 1 लाख 67 हजार 882 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या में कमी आई है। वहीं, देश में पॉजिटिविटी रेट अब 4 फीसदी रह गई है। India Covid 19 Update: इसी बीच डब्ल्यूएचओ ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, दुनिया में जब तक ओमिक्राॅन वैरिएंट मौजूद है तब तो खुद को सुरक्षित समझना बड़ी मुसीबत बन सकता है। इसलिए कोरोना के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है। ये भी पढ़ें:- UP में पहले चरण के लिए मतदान जारी, 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज, योगी सरकार के मंत्री ने डाला वोट देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Covid 19 Update:  अबतक कुल संक्रमित - 4 करोड़ 11 लाख 80 हजार 751 अबतक कुल मौतें - 5 लाख 6 हजार 520 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 10 लाख 12 हजार 869 अभी कुल एक्टिव केस - 7 लाख 90 हजार 789 अबतक कुल टीकाकरण - 171 करोड़ 28 लाख 19 हजार 947 डोज ये भी पढ़ें:- फेसबुक और इंस्टाग्राम ने चिनार कॉर्प्स के पेज ब्लॉक किए, नहीं बताया कोई कारण Corona third wave slows केरल में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 60 हजार 793 केरल में बीते दिन कोरोना के 23 हजार 253 नए संक्रमित सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में, इसके आलावा 198 मौतें पिछले कुछ दिन में हुई थी जो भी अभी दर्ज की गई हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 60 हजार 793 पहुंच गई है। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63 लाख 46 हजार 631 हो गई है। ये भी पढ़ें :- आम जनता को फिर लगने वाला है महंगाई का जोरदार झटका, बिस्कुट-मसालों से लेकर ये सब भी होगा महंगा!
Published

और पढ़ें