ताजा पोस्ट

भारत में कोरोना से बड़ी राहत! एक्टिव केस घटकर पहुंचे 2 लाख, 24 घंटे में सामने आए सिर्फ 16 हजार नए केस

ByNI Desk,
Share
भारत में कोरोना से बड़ी राहत! एक्टिव केस घटकर पहुंचे 2 लाख, 24 घंटे में सामने आए सिर्फ 16 हजार नए केस
नई दिल्ली | India Corona Updates: देश में कोरोना संक्रमण से लगतार राहत की खबर है। देश में कोरोना के नए मरीजों के साथ ही एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार कम हो रही है। देश में अब 2 लाख 2 हजार मामले ही सक्रिय रह गए हैं। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में सिर्फ 16 हजार 51 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं जबकि, 206 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसी दौरान 37 हजार 901 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, कल रविवार को देशभर में 175 करोड़ 46 लाख 25 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। आपको बता दें कि, इससे एक दिन पहले रविवार को कोरोना के 19 हजार 968 नए मामले आए थे और 673 मरीजों की हो गई थी। ये भी पढ़ें:- Karnataka: शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, तनाव को देखते हुए 2 दिन शिक्षण संस्थान बंद, धारा 144 लगाई देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Corona Updates: अबतक कुल पाॅजिटिव - 4 करोड़ 28 लाख 38 हजार 524 अबतक कुल मौतें - 5 लाख 12 हजार 109 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 21 लाख 24 हजार 284 अभी कुल एक्टिव केस - 2 लाख 02 हजार 131 अबतक कुल टीकाकरण - 175 करोड़ 46 लाख 25 हजार 710 डोज ये भी पढ़ें:- Ukraine Conflict: राष्ट्रपति पुतिन ने दिया हमले का आदेश, यूक्रेन सीमा की ओर बढ़ने लगे टैंक, अमेरिकी खुफिया एजेंसी का दावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, पश्चिम बंगाल और केरल में तेजी से संक्रमण इन राज्यों में सुधर रहे हालात - केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,427 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हुई है। - कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,001 नए मामले आए जबकि, 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसी के साथ 1 हजार 780 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल एक्टिव मामले की संख्या 12,634 रह गई है। - महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना के 1,437 नए मामले आए और 6 लोगों की मौत हुई। यहां कुल सक्रिय मामले 16,422 रह गए हैं। - दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 570 नए मामले दर्ज किए गए जबकि, 4 लोगों की मौत सामने आई है। जिसके बाद यहां कुल संक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2,545 रह गई है। ये भी पढ़ें:- पंजाब में इस बार केवल 65.50 प्रतिशत मतदान, 2017 से भी कम रहा प्रतिशत, लेकिन इन सीटों पर रिकाॅर्ड मतदान
Published

और पढ़ें