ताजा पोस्ट

तीसरी लहर से कोहराम! 24 घंटे में 491 की मौत, 3.17 लाख से ज्यादा नए मरीज, एक्टिव केस 19 लाख पार

ByNI Desk,
Share
तीसरी लहर से कोहराम! 24 घंटे में 491 की मौत, 3.17 लाख से ज्यादा नए मरीज, एक्टिव केस 19 लाख पार
नई दिल्ली | India Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भले ही दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आ रही है लेकिन देश के दूसरे राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसी के साथ अब कोरोना संक्रमितों की मौतों के आंकड़ों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 491 लोगों की जान ले ली है वहीं, 3 लाख 17 हजार 532 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ बीते दिन 2 लाख 23 हजार 990 लोगों ने कोरोना को मात दी है। corona- crisis in india ये भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश: कोरोना के 7597 नए मामले, 5 की मौत देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Coronavirus Update:  कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 48 लाख, 38 हजार 804 अबतक कुल मौतें - 4 लाख 87 हजार 693 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 58 लाख 7 हजार 29 अभी कुल एक्टिव केस - 19 लाख 24 हजार 51 अबतक ओमिक्रॉन केस - 9 हजार 287 अबतक कुल टीकाकरण - 159 करोड़ 67 लाख 55 हजार 879 डोज ये भी पढ़ें:- चीन की नापाक हिमाकत, अरुणाचल प्रदेश से 17 साल के लड़के का अपहरण, सांसद ने किया रिहाई का अनुरोध corona third wave राजस्थान में फूटा कोरोना बम, सामने आए 13 हजार पार नए मरीज राजस्थान समेत कई राज्यों में कोरोना का महामारी बेकाबू हो रही है। राजस्थान में तो बुधवार को 24 घंटे के भीतर ही नए मामले 13 हजार 398 पहुंच गए और 12 लोगों की मौत हो गई। राजधानी जयपुर में बीते दिन बुधवार को 3 हजार 310 नए संक्रमित सामने आए। ये भी पढ़ें:- अब उत्तराखंड में बदल सकती है मतदान की तारीख, पंजाब में चुनाव आयोग पहले ही कर चुका बदलाव Corona update Corona cases केरल में 24 घंटे में 34 हजार 199 मामले केरल में कोरोना के मामले लंबे समय बाद जैसे-तैसे कम होने लगे थे, लेकिन तीसरी लहर ने इनमें फिर से इजाफा कर दिया है। राज्य में बीते 24 घंटे में 34 हजार 199 मामले दर्ज हुए हैं और 49 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 68 हजार 383 हो गई है।
Published

और पढ़ें