ताजा पोस्ट

देश में 24 घंटे में कोरोना ने ले ली 415 लोगों की जान, 8 हजार 603 नए पाॅजिटिव केस आए सामने

ByNI Desk,
Share
देश में 24 घंटे में कोरोना ने ले ली 415 लोगों की जान, 8 हजार 603 नए पाॅजिटिव केस आए सामने
नई दिल्ली | India Coronavirus Updates: दुनिया के 38 देशों में फैल चुके कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्राॅन’ को लेकर भारत में भी हाई अलर्ट जारी है। विदेशों से आने वाले नागरिकों को क्वारंटीन कर उन पर विशेष नजर रखी जा रही है। लेकिन देश में अभी भी कोरोना से स्थिति बेहद खराब बनी हुई है। देश में हर रोज कोरोना संक्रमण से बड़ी संख्या में मौतों का होना बरकरार है। भारत में पिछले 24 घंटें एक बार फिर से कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा चार सौ पार कर गया है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना ने 415 लोगों की जान ले ली है वहीं, 8 हजार 603 नए केस सामने आए हैं। देशभर में बीते दिन कोरोना वैक्सीन की 73 लाख 63 हजार 706 डोज दी गईं है, जिसके बाद देश में अबतक 126 करोड़ 53 लाख 44 हजार 975 डोज दी जा चुकी हैं। देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Coronavirus Updates अबतक कुल मौतें - 4 लाख 70 हजार 530 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 856 अभी कुल एक्टिव केस - 99 हजार 974 अबतक किया गया कुल टीकाकरण - 126 करोड़ 53 लाख 44 हजार 975 डोज ये भी पढ़ें:- ‘Jawad’ ने रोकी 150 से ज्यादा ट्रेनें, आंध्र और ओडिशा तट से आज टकराने जा रहा खतरनाक चक्रवाती तूफान corona कर्नाटक सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन ओमिक्राॅन की दस्तक के बाद कर्नाटक सरकार ने राज्य में नई गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके अनुसार, सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आगमन पर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। जब तक उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती, वे यात्रा नहीं कर सकेंगे। नई गाइडलाइन के मुताबिक, राज्य में हर दिन एक लाख कोरोना टेस्ट किए जाएगें। इसके अलावा कर्नाटक सरकार ने निर्देश जारी करते हुए मॉल, सिनेमाघरों या स्कूल में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य कर दी गई हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने नए दिशानिर्देशों में 15 जनवरी, 2021 तक स्कूलों और कॉलेजों में कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और शादी समारोह में अधिकतम 500 लोगों को अनुमति दी है। ये भी पढ़ें:- PM Modi आज देहरादून में करेंगे 18,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकर्पण, चारधाम यात्रा होगी सुगम
Published

और पढ़ें