nayaindia India Covid 19 Update : 24 घंटे में सामने आए 39 हजार के करीब नए केस
सर्वजन पेंशन योजना
कोविड-19 अपडेटस | ताजा पोस्ट | देश| नया इंडिया| India Covid 19 Update : 24 घंटे में सामने आए 39 हजार के करीब नए केस

भारत के कई राज्यों में बढ़े मामलों के बीच 24 घंटे में सामने आए 39 हजार के करीब नए केस, कुल मौतें पहुंची 4 लाख 40 हजार पार

Preparation Maharashtra mask free

नई दिल्ली | India Covid 19 Update : देश में जारी कोरोना संक्रमण में अब कुछ राज्यों में राहत तो कुछ में फिर से चिंता की खबर सामने आई है। अब देश के सभी राज्यों से लगभग हट चुके लॉकडाउन के बाद कई राज्यों में कोरोना संक्रमण में तेजी आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी खत्म होते कोरोना के मामले कुछ बढ़े हैं। वहीं महाराष्ट्र के सात ज़िलो की बढ़ी संक्रमण दर ने एक बार फिर से सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी के साथ केरल में तो अभी भी कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है, जिससे उसके पड़ोसी राज्यों को भी खतरा बना हुआ है। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटों में 38 हजार 948 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 219 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसी दौरान 43 हजार 903 कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।

ये भी पढ़ें :-किसान महापंचायत में ऐलान, मोदी सरकार के खिलाफ 27 सितंबर को भारत बंद! टिकैत बोले- बन जाए कब्रिस्तान, पीछे नहीं हटेंगे

India Covid 19 Update : देश में अबतक का कोरोना गणित
कोरोना के कुल मामले – 3 करोड़ 30 लाख 27 हजार 621
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 40 हजार 752
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 21 लाख 81 हजार 995
अभी कुल एक्टिव केस – 4 लाख 4 हजार 874
देशभर में कुल टीकाकरण – 68 करोड़ 75 लाख 41 हजार डोज

ये भी पढ़ें :- 5 बेटियां नहीं रख पा रही थी अकेले पिता का ध्यान, फिर 90 वर्ष के दूल्हे और 75 की दुल्हन की करा दी शादी …

केरल बढ़ा रहा देश का कोरोना ग्राफ
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 26 हजार 701 नए पॉजिटिव सामने आए हैं और 74 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 28 हजार 900 मरीज कोरोना से मुक्त भी हुए हैं। केरल में कोरोना से उत्पन्न हुई स्थिति नियंत्रण में नहीं हो पा रही है। राज्य में अबतक कोरोना के कुल 42 लाख 7 हजार 838 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 21 हजार 496 मरीजों ने अबतक दम तोड़ दिया है। वहीं राज्य में अबतक 39 लाख 37 हजार 996 लोगों ने कोरोना पर फतह पाई है। फिर भी अभी राज्य में कोरोना के 2 लाख 47 हजार 791 एक्टिव मरीज हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 4 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
आज नवीन पटनायक से मिलेंगी ममता
आज नवीन पटनायक से मिलेंगी ममता