इंडिया ख़बर

देश में पिछले 24 घंटे में 31 हजार नए मामले, 350 मरीजों की मौत, केरल बढ़ा रहा कोरोना ग्राफ

Share
देश में पिछले 24 घंटे में 31 हजार नए मामले, 350 मरीजों की मौत, केरल बढ़ा रहा कोरोना ग्राफ
नई दिल्ली | India Covid 19 Updates: देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों में कई दिनों बाद थोड़ी राहत नजर आई है। नए संक्रमितों के साथ-साथ मौतों की संख्या भी कुछ कम हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 30 हजार 941 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं और 350 मरीजों की मौत हुई है। इसी दौरान देशभर में 36 हजार 275 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर कर वापस घर लौटे हैं। बता दें कि, देश में लगातार पांच दिन से 40 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज हो रहे थे, लेकिन मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कुछ राहत मिली है। देशभर में बीते दिन 59 लाख 62 हजार से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। जिसके बाद 30 अगस्त तक देशभर में अबतक 64 करोड़ 5 लाख 28 हजार कोरोना के डोज दिए जा चुके हैं। देश में कोरोना की अभी तक की स्थिति, India Covid 19 Updates: अबतक मिले कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 27 लाख 68 हजार 880 कोरोना से अबतक हुई कुल मौतें - 4 लाख 38 हजार 560 देशभर में अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार 680 अभी कोरोना के कुल एक्टिव केस - 3 लाख 70 हजार 640 - दिल्ली में बीते दिन सोमवार को कोरोना के 20 नए पॉजिटिव पाए गए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। - राजस्थान में कोरोना से हालात सुधर रहे हैं यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 मामले दर्ज हुए हैं। जिनमें सर्वाधिक जयपुर में 5 और राजसमंद-जोधपुर में एक-एक मरीज मिला है। ये भी पढ़ें :- केरल में मिले 19 हजार से ज्यादा नए मरीज केरल में अभी भी कोविड से हालात खराब है। पिछले 24 घंटे के दौरान 19 हजार 622 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 132 मरीजों की मौत हो गई है। लेकिन इसी दौरान राज्य में 22 हजार 563 लोग संक्रमण से उबरे हैं। केरल में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की अबतक की कुल संख्या 40 लाख 27 हजार 30 पहुंच गई है। जिनमें से अबतक कुल 20 हजार 673 पर मरीजों ने दम तोड़ दिया है। राज्य में अभी भी कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2 लाख 9 हजार 493 है।
Published

और पढ़ें