
नई दिल्ली | India Covid 19 Updates: देश में पिछले दो दिनों में कुछ कमी के बाद आज बुधवार को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों और कोरोना से होने वाली मौतों में भारी उछाल आया है। देश में आज कल से 44 हजार 952 मामले ज्यादा आए है। इसी के साथ ओमिक्रॉन संक्रमितों (Omicron) की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। हालांकि, महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है।
India Covid 19 Updates: इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 441 लोगों की मौत हो गई है और 2 लाख 82 हजार 970 नए केस सामने आए हैं। इसी दौरान देश में 1 लाख 88 हजार 157 मरीजों ने कोरोना को मात दी हैं। यही नहीं, देश में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या भी बढ़कर 8 हजार 961 पहुंच गई हैं। बता दें कि, देश में बीते दिन कोरोना के 2 लाख 38 हजार 18 मामले आए थे।
ये भी पढ़ें:- Mumbai में काबू हुई कोरोना की तीसरी लहर, अब बच्चों के स्कूल फिर से खोलने की तैयारी
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Corona Updates Today
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 87 हजार 202
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 55 लाख 83 हजार 39
अभी कुल एक्टिव केस – 18 लाख 30 हजार
अबतक कुल टीकाकरण – 158 करोड़ 88 लाख 47 हजार 554 डोज
ये भी पढ़ें:- मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव साइकिल सवारी छोड़ खिलाएंगी भाजपा का कमल, आज होंगी शामिल
कोरोना से जंग में कवज का काम कर ही कोरोना वैक्सीन की बीते दिन 76 लाख 35 हजार 229 डोज़ दी गईं हैं, जिसके बाद देशभर में अबतक कुल 158 करोड़ 88 लाख 47 हजार 554 डोज दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में कोरोना की रफ्तार हुई कम, आज 24 घंटे में मिले 11 हजार 684 नए केस, लेकिन मौतों ने डराया
यह भी पढ़ें – टिकट विवादों के बीच BJP ने UP में जारी की दूसरी लिस्ट, इन उम्मीदवारों के खिले चहरे