ताजा पोस्ट

देश में अचानक बढ़ा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 379 की मौत, सामने आए 16 हजार पार नए संक्रमित

Byदिनेश सैनी,
Share
देश में अचानक बढ़ा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 379 की मौत, सामने आए 16 हजार पार नए संक्रमित
नई दिल्ली | India Coronavirus Update: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के केसों में फिर से उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है। इससे दो दिन पहले तक कोरोना के नए केस लगातार कम हो रहे थे लेकिन, कल से इनमें फिर तेजी देखी गई। ऐसे अब 24 घंटे के दौरान देश में 16 हजार 682 नए मामले सामने आए और मौतों की संख्या में बढ़ोतरी होकर 379 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ राहत ये रही की इस दौरान देश में 19 हजार 391 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। ये भी पढ़ें:- Poonch में आतंकियों से मुठभेड़ में एक JCO और एक जवान शहीद, एक घायल, सेना ने बंद किया हाइवे  India Coronavirus Update: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक्टिव केस में 2 हजार 908 की कमी दर्ज की गई है। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन जोरों पर चल रहा है। कल देश में 30 लाख से अधिक खुराकें लोगों को दी गई हैं जिसके बाद अबतक दी 97 करोड़ 14 लाख 38 हजार 553 खुराकें दी जा चुकी हैं। ये भी पढ़ें:- Dussehra 2021 पर्व आज, रहेगा शुभ फलदायी, इस बार बने शुभ योग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि Corona update corona cases देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
  • कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 40 लाख 37 हजार 592
  • अबतक कुल मौतें - 4 लाख 51 हजार 814
  • अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 33 लाख 82 हजार 110
  • अभी कुल एक्टिव केस - 2 लाख 3 हजार 678
  • अबतक लगाई गई कुल डोज - 97 करोड़ 14 लाख 38 हजार 553
ये भी पढ़ें:- देश के जवानों के साथ आज Dussehra पर्व मनाएंगे राष्ट्रपति Ramnath Kovind, द्रास में जवानों से करेंगे संवाद corona cases update केरल में 24 घंटे में 9 हजार 246 नए मामले केस - Kerala Corona Latest Update केरल राज्य में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। राज्य में 24 घंटे में 9 हजार 246 नए मामले केस दर्ज किए गए हैं जबकि, 96 मरीजों की मौत हो गई है। केरल में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 48,29,944 और कुल मृतकों की संख्या 26,667 हो गई है। ये भी पढ़ें:- रूस देगा भारत और तालिबान को करीब आने का मौका, 20 अक्टूबर को मास्को में किया आमंत्रित
Published

और पढ़ें