ताजा पोस्ट

भारत में 8 महीने बाद सबसे कम कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में मिले 12 हजार 428, महाराष्ट्र में भी बड़ी राहत

Byदिनेश सैनी,
Share
भारत में 8 महीने बाद सबसे कम कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में मिले 12 हजार 428, महाराष्ट्र में भी बड़ी राहत
नई दिल्ली | India Corona Update: देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब थमते नजर आ रहा है। भारत में 8 महीने बाद सबसे कम कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए हैं। देश में बीते 24 घंटे में 12 हजार 428 नए कोरोना संक्रमित सामने आए, जबकि, 356 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसी दौरान देश में 15 हजार 951 मरीज कोरोना से जंग जीतने में कामयाब होकर घर वापस लौटे हैं। इसी के साथ कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहे कोरोना वैक्सीनेशन में बीते सोमवार को देशभर में 64.75 लाख टीके लगाए गए, जिसके बाद 25 अक्टूबर तक देशभर में 102 करोड़ 94 लाख 1 हजार कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जा चुके हैं। ये भी पढ़ें:- हिमाचल प्रदेश में कांपी धरती! मनाली और लाहौल स्पीति में 4.3 तीव्रता से आए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत Corona Vaccination महाराष्ट्र में कोरोना से बड़ी राहत सोमवार का दिन महाराष्ट्र (Coronavirus in Maharashtra) के लिए भी काफी सुकूनभरा रहा। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 899 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले साल मार्च में महामारी के बाद से सबसे कम है। इस दौरान राज्य में कोरोना से 12 लोगों की मौत भी दर्ज की गई। इसी के साथ सोमवार को कुल 1 हजार 586 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। Corona update Corona cases केरल में 53 कोरोना संक्रमितों की मौत (Kerala Corona Latest Update) देश के अन्य राज्यों के साथ ही केरल में भी बीते सोमवार को पिछले दिनों की अपेक्षा कोरोना के नए संक्रमितों में कुछ राहत मिली है। यहां 24 घंटे में 6 हजार 664 नए मामले सामने आए हैं और 53 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई है। ये भी पढ़ें:- UP ने किया कमाल! 3 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज देने वाला देश का पहला राज्य बना corona cases update india देश में अबतक की कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति - India Corona Update अबतक कुल मौतें - 4 लाख 55 हजार 68 अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 35 लाख 83 हजार 318 अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 63 हजार 816 अबतक कुल टीकाकरण - 102 करोड़ 94 लाख 1 हजार डोज ये भी पढ़ें:- Delhi Breaking: दिल्ली में सुबह-सुबह भीषण अग्निकांड, चार लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी
Published

और पढ़ें