ताजा पोस्ट

भारत कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में 8वें स्थान पर, 24 घंटे में मिले 31 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव, 282 मरीजों की मौत

Byदिनेश सैनी,
Share
भारत कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में 8वें स्थान पर, 24 घंटे में मिले 31 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव, 282 मरीजों की मौत
नई दिल्ली | India Covid Latest Update: देश कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का असर अब दिखने लगा है। जैसे-जैसे कोरोना का टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वैसे-वैसे कोरोना का असर भी कुछ कम होने लगा है। ऐसे में अब भारत कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में 8वें स्थान पर आ गया है। हालांकि देशभर में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना (Corona Pandemic) के नए संक्रमितों का मिलना जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में 31 हजार 923 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए हैं जो बुधवार की अपेक्षा ज्यादा हैं। इसी दौरान देश में 282 मरीजों की मौत भी कोरोना से हुई है। लेकिन इसी बीच 31 हजार 990 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश 71.38 लाख कोरोना टीके लगाए गए हैं जिसके बाद कल शाम तक देशभर में 83 करोड़ 39 लाख 90 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। ये भी पढ़ें :- Corona Vaccine for Children : बच्चों के लिए भारत में कोरोना वैक्सीन जल्द, प्रायोरिटी के आधार पर हो सकता है चुनाव देश में कोविड 19 की अबतक की ताजा स्थिति (India Covid Latest Update)
  • अबतक कोरोना के कुल मामले - 3 करोड़ 35 लाख 63 हजार 421
  • अबतक कुल मौतें - 4 लाख 46 हजार 50
  • अबतक कुल डिस्चार्ज - 3 करोड़ 28 लाख 15 हजार 731
  • अभी भी कुल एक्टिव केस - 3 लाख 1 हजार 640
ये भी पढ़ें :- शोपियां में सुरक्षाबलों को कामयाबी, नागरिक को गोली मार गांव में दहशत फैलाने वाले आतंकी को मार गिराया केरल में दर्ज किए जा रहे सबसे ज्यादा कोरोना केस (Kerala Corona Latest Update) केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 19 हजार 675 नए केस सामने आए हैं और 142 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 लाख 59 हजार 628 पहुंच गई है। जबकि इनमें से अबतक 24 हजार 39 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। केरल में 24 घंटे में 19 हजार 702 मरीजों ने कोरोना संक्रमण मात भी दी है। ऐसे में अब राज्य में कोरोना को मात देने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 43 लाख 73 हजार 966 हो गया है।
Published

और पढ़ें