nayaindia Corona Third Wave Threat! 24 घंटे में 1 लाख पार हुए नए केस, 302 लोगों की मौत
सर्वजन पेंशन योजना
कोविड-19 अपडेटस

तीसरी लहर की चपेट में भारत! 24 घंटे में 1 लाख पार हुए नए केस, 302 लोगों की मौत

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली | Corona Third Wave Threat! भारत कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आ गया है। लगातार बढ़ते कोरोना और ओमिक्राॅन के मामलों ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। देश में बेकाबू होती महामारी के बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना 1 लाख 17 हजार 100 नए मामले सामने आए हैं और 302 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 30 हजार 836 मरीज ठीक भी हुए हैं।

Bihar Medicines home isolation

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति – India Corona Updates

कोरोना के कुल मामले – 3 करोड़ 52 लाख 26 हजार 386
अबतक कुल मौतें – 4 लाख 83 हजार 178
अबतक कुल डिस्चार्ज – 3 करोड़ 43 लाख 71 हजार 845
अभी कुल एक्टिव केस – 3 लाख 71 हजार 63
अबतक कुल टीकाकरण – 149 करोड़ 66 लाख 81 हजार 156 डोज

ये भी पढ़ें:- भारत में ओमिक्राॅन से दूसरी मौत, राजस्थान के बाद अब ओडिशा में महिला की मौत

Corona Third Wave Threat! आपको बता दें कि, देश में ओमिक्राॅन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इनका आंकड़ा अब 3007 पहुंच गया है। इसमें से 1199 मरीज ठीक भी हो गए है। वहीं दूसरी ओर, देश में कोरोना के रोकथाम के लिए लगाई जा रही वैक्सीन ने कल 149 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। देश में कल 94 लाख 47 हजार 56 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक 149 करोड़ 66 लाख 81 हजार 156 डोज दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:- जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मार गिराए जैश के 3 खूंखार आतंकी, तीन एक-56 रायफल्स बरामद

भारत में ओमिक्राॅन से दूसरी मौत, ओडिशा में महिला की गई जान
भारत में ओमिक्राॅन से दूसरी मौत की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, ओडिशा के बालनगीर जिले में एक महिला की ओमिक्राॅन के चलते मौत हो गई है। महिला की उम्र 50 साल बताई गई है। ओडिशा में ओमिक्राॅन से मौत का यह पहला केस है। बता दें कि, इससे पहले ओमिक्राॅन से पहली मौत राजस्थान में हुई थी।

ये भी पढ़ें:- कोरोना से महाराष्ट्र पस्त! एक दिन में आए 36 हजार से ज्यादा केस, Lockdown को लेकर ये बड़ी बात आई सामने

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें