ताजा पोस्ट

महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते मामलों के बीच देश में आज मिल 1,946 नए मामले

ByNI Desk,
Share
महाराष्ट्र और केरल में बढ़ते मामलों के बीच देश में आज मिल 1,946 नए मामले
नई दिल्ली | India Corona Updates: देश में भले ही कोरोना संक्रमण के केस पिछले दो-तीन दिन से कम दर्ज हो रहे है लेकिन कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में फिर एक बार उछाल देखने को मिल रहा है। जिसके चलते यहां एडवाइजरी भी जारी कर दी हैं। महाराष्ट्र में कोविड के नए एक्स बी बी सब-वेरिएंट का मरीज मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग चिंता और बढ़ गई है। इस नये वेरिएंट के चलते अब एक्सपर्ट ने एक बार फिर से चेतावनी देते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी है। माना जा रहा है कि दिवाली के चलते बाजारों में ज्यादा भीड़ के कारण कोरोना के फिर मामले बढ़ सकते हैं। ये भी पढ़ें:- ब्लैक ड्रेस में Jhanvi Kapoor ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, फैन्स हुए दीवाने India Corona Updates:  इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,946 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इस दौरान कोरोन के एक्टिव केस की संख्या घटकर 25,968 रह गई है। इसी दौरान राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोरोना के टीकों की 219.41 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। ये भी पढ़ें:- PM Modi का गुजरात दौरा- दिवाली से पहले गुजरात को बड़ी सौगातें Rajasthan Corona Updates: वहीं दूसरी ओर, राजस्थान में बीते दिन कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं। यहां सर्वाधिक 10 संक्रमित अलवर जिले में पाए गए हैं। राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 310 रह गई है। ये भी पढ़ें:- Himachal Chunav 2022: ‘सेराज’ सीट से चुनाव में उतरेंगे सीएम ठाकुर, जानें किसे मिला टिकट देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Corona Updates:  अबतक कुल संक्रमित - 4 करोड़ 46 लाख 34 हजार 376 अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 923 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 40 लाख 79 हजार 485 अभी कुल एक्टिव केस - 25 हजार 968 अबतक कुल टीकाकरण - 219 करोड़ 41 लाख 43 हजार 525 ये भी पढ़ें:- नहीं मिलेगा iphone 13 खरीदने का इससे जबरदस्त मौका, इस दिवाली बनाए अपना
Published

और पढ़ें